Honda ने वापस बुलाई ये मोटरसाइकिल, इस दिक्कत के चलते किया गया बड़ा रिकॉल

Honda CB350 Recalled In India: होंडा टू-व्हीलर्स ने CB350 और H’ness CB350 बाइक का रिकॉल जारी किया है। कंपनी ने अक्टूबर 2020 से लेकर अप्रैल 2024 के बीच बनी सभी बाइक्स को वापस बुलाया है। होंडा टू-व्हीलर्स ने बताया है कि इस मोटरसाइकिल के व्हील स्पीड सेंसर और कैमशाफ्ट में संभावित खराबी के चलते कंपनी ने ये रिकॉल जारी किया है।

इस रिकॉल में CB350F, CB350R, CB350, H'ness CB350 CB350RS ामिल ैं

मुख्य बातें
  • CB350 और H’ness CB350 हुईं रिकॉल
  • अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2024 के बीच बनी
  • व्हील स्पीड सेंसर और कैमशाफ्ट में खराबी!
Honda CB350 Recalled In India: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने ग्राहकों के बीच पॉपुलर CB350 और H’ness CB350 बाइक का रिकॉल जारी किया है। कंपनी ने अक्टूबर 2020 से लेकर अप्रैल 2024 के बीच बनी सभी बाइक्स को वापस बुलाया है। होंडा टू-व्हीलर्स ने बताया है कि इस मोटरसाइकिल के व्हील स्पीड सेंसर और कैमशाफ्ट में संभावित खराबी के चलते कंपनी ने ये रिकॉल जारी किया है। इस रिकॉल में CB350F, CB350R, CB350, H'ness CB350 और CB350RS शामिल हैं।

स्टाइल और डिजाइन

होंडा टू-व्हीलर्स इस मोटरसाइकिल पर 10 साल की वारंटी भी दे रही है जिसमें 3 साल की सामान्य और 7 साल की ऑप्शनल वारंटी शामिल है। स्टाइल और डिजाइन पर नजर डालें तो यहां पूरी तरह एलईडी लाइटिंग, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट और एलईडी विंकर्स मिले हैं। ये बाइक मैटेलिक और मैट कलर विकल्पों में पेश की गई है, इसमें मैट क्रस्ट मैटेलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, प्रिशियस रेड मैटेलिक, मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक और मैट डाउन ब्राउन शामिल हैं।
End Of Feed