Honda ने वापस बुलाई ये मोटरसाइकिल, इस दिक्कत के चलते किया गया बड़ा रिकॉल
Honda CB350 Recalled In India: होंडा टू-व्हीलर्स ने CB350 और H’ness CB350 बाइक का रिकॉल जारी किया है। कंपनी ने अक्टूबर 2020 से लेकर अप्रैल 2024 के बीच बनी सभी बाइक्स को वापस बुलाया है। होंडा टू-व्हीलर्स ने बताया है कि इस मोटरसाइकिल के व्हील स्पीड सेंसर और कैमशाफ्ट में संभावित खराबी के चलते कंपनी ने ये रिकॉल जारी किया है।
इस रिकॉल में CB350F, CB350R, CB350, H'ness CB350 और CB350RS शामिल हैं।
मुख्य बातें
- CB350 और H’ness CB350 हुईं रिकॉल
- अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2024 के बीच बनी
- व्हील स्पीड सेंसर और कैमशाफ्ट में खराबी!
Honda CB350 Recalled In India: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने ग्राहकों के बीच पॉपुलर CB350 और H’ness CB350 बाइक का रिकॉल जारी किया है। कंपनी ने अक्टूबर 2020 से लेकर अप्रैल 2024 के बीच बनी सभी बाइक्स को वापस बुलाया है। होंडा टू-व्हीलर्स ने बताया है कि इस मोटरसाइकिल के व्हील स्पीड सेंसर और कैमशाफ्ट में संभावित खराबी के चलते कंपनी ने ये रिकॉल जारी किया है। इस रिकॉल में CB350F, CB350R, CB350, H'ness CB350 और CB350RS शामिल हैं।
स्टाइल और डिजाइन
होंडा टू-व्हीलर्स इस मोटरसाइकिल पर 10 साल की वारंटी भी दे रही है जिसमें 3 साल की सामान्य और 7 साल की ऑप्शनल वारंटी शामिल है। स्टाइल और डिजाइन पर नजर डालें तो यहां पूरी तरह एलईडी लाइटिंग, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट और एलईडी विंकर्स मिले हैं। ये बाइक मैटेलिक और मैट कलर विकल्पों में पेश की गई है, इसमें मैट क्रस्ट मैटेलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, प्रिशियस रेड मैटेलिक, मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक और मैट डाउन ब्राउन शामिल हैं।
फीचर्स की भरमार
नई होंडा CB350 के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच, हैरिटेज से प्रेरित डिजिटल एनेलॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम और होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल सिस्टम दिए गए हैं। इसके अगले और पिछले हिस्से में डिस्क ब्रेक्स के साथ डुअल-चैनल एबीएस भी मिला है। बाइक में 348.36 सीसी का इंजन दिया गया है जो 21 एचपी ताकत और 29.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited