Honda ने बिक्री में गाड़ दिए झंडे, सिर्फ भारतीय मार्केट में बेच डालीं 6 करोड़ टू-व्हीलर्स

Honda Two-Wheeler Sales Milestone: होंडा मोटरसाइकि एंड स्कूटर इंडिया ने घरेलू मार्केट में 6 करोड़ वाहन बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है। बिक्री में ये बड़ा मुकाम हासिल करने वाले इस ब्रांड की भारतीय मार्केट में एंट्री 1999 में हुई थी और पहला प्लांट 2001 में शुरू हुआ था।

1999 ें कंपनी ने भारत में एंट्र की थी और 2001 मे पहल प्रोडक्श प्ां नेसर खोला या

मुख्य बातें
  • होंडा ने भारत में बेचे 6 करोड़ टू-व्हीलर्स
  • 1999 में हुई थी कंपनी की भारत में एंट्री
  • 2001 में खोला गया पहला प्रोडक्श प्लांट

Honda Two-Wheeler Sales Milestone: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बिक्री में मील का बहुत बड़ा पत्थर रखा है। कंपनी ने सिर्फ भारतीय मार्केट में 6 करोड़ टू-व्हीलर्स बेचने का कीर्तिमान रच दिया है। फरवरी 2024 में एचएमएसआई ने 4,58,711 यूनिट के साथ साल दर साल बिक्री में 86 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। जनवरी 2024 के मुकाबले कंपनी ने पिछले साल इसी महीने कुल 2,47,195 वाहन बेचे थे। 1999 में कंपनी ने भारत में एंट्री की थी और 2001 में पहला प्रोडक्शन प्लांट मानेसर में खोला गया। इसके बाद से ही भारतीय मार्केट में इस ब्रांड के स्कूटर और बाइक्स को खूब पसंद किया जाता रहा है।

एक्टिवा ने हंगामा मचाया

होंडा ने भारतीय मार्केट में एक्टिवा लॉन्च की जो ग्राहकों की आंख का तारा बनी। इस स्कूटर ने ही भारत में होंडा की बिक्री को पर लगाए और देखते ही देखते ये सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन बन गया। आज भी एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की लिस्ट में शामिल है। 2002 में होंडा ने विदेशों में गाड़ियां निर्यात करनी शुरू की, वहीं 2004 में यूनिकॉर्न के साथ 150 सीसी सेगमेंट में कंपनी की एंट्री हुई। इसके बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक होंडा शाइन 125 सीसी सेगमेंट में लॉन्च की गई। यहां शाइन 100 सीसी ने भी जोरदार प्रदर्शन किया है।

End Of Feed