Honda Stylo 160: होंडा ला रहा है नया स्कूटर, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा जल्द ही अपना नया स्कूटर भारत में पेश कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने भारत में इस स्कूटर का डिजाईन भी पेटेंट करवाया है। इस स्कूटर का नाम स्टाइलो है और इस स्कूटर में आपको 156.9cc का पावरफुल इंजन देखने को मिल सकता है। आइये जानते हैं इस स्कूटर में आपको और क्या खास फीचर्स मिल सकते हैं।
होंडा ला रहा है नया स्कूटर, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स
Honda Stylo 160: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा की बाइक्स और स्कूटर्स को भारत में काफी पसंद किया जाता है। होंडा का एक्टिवा स्कूटर आज भी भारत के ज्यादातर घरों में देखने को मिल सकता है। अब कंपनी जल्द ही अपना नया स्कूटर भारत में पेश कर सकती है। इस स्कूटर का नाम स्टाइलो 160 (Honda Stylo 160) है और कंपनी ने भारत में इस स्कूटर का डिजाईन भी पेटेंट करवा लिया है। यह एक नियो-रेट्रो स्कूटर होगा और इस स्कूटर में 156.9cc का दमदार इंजन देखने को मिल सकता है। फिलहाल कंपनी इस स्कूटर को इंडोनेशिया में बेचती है। आइये जानते हैं होंडा की इस नई पेशकश में क्या कुछ खास हो सकता है।
नियो-रेट्रो डिजाईन वाला स्कूटर
होंडा स्टाइलो 160 का डिजाईन नियो-रेट्रो है और इस स्कूटर में क्रोम से जड़ी हुई हेडलाइट देखने को मिलती है जो कि एक LED हेडलैंप है। स्कूटर के रियर व्यू-मिरर्स गोल आकार के हैं और यह स्कूटर को ज्यादा नियो-रेट्रो डिजाईन प्रदान करते हैं। साथ ही स्कूटर में एक स्कूप्ड सीट है जो काले या फिर ब्राउन रंग देखने को मिलती है। स्कूटर के एलॉय व्हील्स गोल्ड या फिर डार्क ब्लैक रंग में देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट समेत सिटी और अमेज पर बंपर डिस्काउंट, लपक लिया ऑफर तो बचेंगे 88,000 रुपये
फीचर्स और पावर
होंडा स्टाइलो 160 में डिजिटल पैनल वाला स्पीडोमीटर देखने को मिलता है और स्कूटर के साथ होंडा का स्मार्ट की सिस्टम भी है। स्कूटर में हेडलाइट, टेललाइट और यहां तक कि इंडीकेटर्स भी LED वाले दिए गए हैं। स्कूटर में 156.9 इंच का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा जो 15 हॉर्सपावर की ताकत और 13.8 nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो स्कूटर में CVT आटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Cars And Bike Gift: चेन्नई की कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट की टाटा की कारें, रॉयल एनफील्ड की बाइक भी दी
MG5 And MG4 EV: भारत में दो नई इलेक्ट्रिक कारें लेकर आएगी MG, यहां जानें इनमें क्या कुछ होगा खास
New Honda Activa 125 को मिला TFT डिस्प्ले, नए फीचर्स के बदले इतनी बढ़ा दी गई कीमत
Maruti Suzuki Celerio का Limited Edition हुआ लॉन्च, 5 लाख से कम में मिलेगा ये सब
लोहिया के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में हुआ विस्तार, फुल चार्ज में 160 किमी तक रेंज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited