Honda Stylo 160: होंडा ला रहा है नया स्कूटर, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा जल्द ही अपना नया स्कूटर भारत में पेश कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने भारत में इस स्कूटर का डिजाईन भी पेटेंट करवाया है। इस स्कूटर का नाम स्टाइलो है और इस स्कूटर में आपको 156.9cc का पावरफुल इंजन देखने को मिल सकता है। आइये जानते हैं इस स्कूटर में आपको और क्या खास फीचर्स मिल सकते हैं।

होंडा ला रहा है नया स्कूटर, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स

Honda Stylo 160: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा की बाइक्स और स्कूटर्स को भारत में काफी पसंद किया जाता है। होंडा का एक्टिवा स्कूटर आज भी भारत के ज्यादातर घरों में देखने को मिल सकता है। अब कंपनी जल्द ही अपना नया स्कूटर भारत में पेश कर सकती है। इस स्कूटर का नाम स्टाइलो 160 (Honda Stylo 160) है और कंपनी ने भारत में इस स्कूटर का डिजाईन भी पेटेंट करवा लिया है। यह एक नियो-रेट्रो स्कूटर होगा और इस स्कूटर में 156.9cc का दमदार इंजन देखने को मिल सकता है। फिलहाल कंपनी इस स्कूटर को इंडोनेशिया में बेचती है। आइये जानते हैं होंडा की इस नई पेशकश में क्या कुछ खास हो सकता है।

नियो-रेट्रो डिजाईन वाला स्कूटर

होंडा स्टाइलो 160 का डिजाईन नियो-रेट्रो है और इस स्कूटर में क्रोम से जड़ी हुई हेडलाइट देखने को मिलती है जो कि एक LED हेडलैंप है। स्कूटर के रियर व्यू-मिरर्स गोल आकार के हैं और यह स्कूटर को ज्यादा नियो-रेट्रो डिजाईन प्रदान करते हैं। साथ ही स्कूटर में एक स्कूप्ड सीट है जो काले या फिर ब्राउन रंग देखने को मिलती है। स्कूटर के एलॉय व्हील्स गोल्ड या फिर डार्क ब्लैक रंग में देखने को मिलते हैं।

End Of Feed