Honda लाने वाली है नई Activa, लेकिन इस बार बिना पेट्रोल के चलेगा ये शानदार स्कूटर
Honda Activa Electric: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया जल्द नया एक्टिवा स्कूटर लॉन्च करने वाली है जो इस बार इलेक्ट्रिक होने वाला है। दिसंबर 2024 से इसका प्रोडक्शन शुरू हो सकता है, वहीं 2025 की शुरुआत तक कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर देगी।
अब आपकी एक्टिवा बिना पेट्रोल के चलेगी और इसके मेंटेनेंस पर भी ना के बराबर खर्च होगा।
- जल्द लॉन्च होगा होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर
- एक्टिवा इलेक्ट्रिक की होने वाली है एंट्री
- कर्नाटक प्लांट में बनाया जाएगा ये स्कूटर
Honda Activa Electric: होंडा का एक्टिवा स्कूटर भारत में खूब पसंद किया जाता है और अब कंपनी इसका नया अवतार लॉन्च करने वाली है। लंबे समय से मार्केट में एक्टिवा इलेक्ट्रिक को लेकर अफवाह चल रही है, इस समय मुकाबले को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसकी बिक्री जल्द शुरू करेगी। यानी अब आपकी एक्टिवा बिना पेट्रोल के चलेगी और इसके मेंटेनेंस पर भी ना के बराबर खर्च होगा। हालांकि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में एक बड़ा खर्च हर 5-7 साल में आता है जब इसकी बैटरी को रिप्लेस करना होता है। फिलहाल भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी महंगी है, लेकिन आने वाले समय में इनकी कीमत कम होने की पूरी संभावना है।
प्रोडक्शन प्लांट तैयार!
हालिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि होंडा ने अपने गुजरात और कर्नाटक प्लांट में बढ़ती मांग को देखते हुए दो मैन्युफैक्चरिंग लाइन शुरू कर दी हैं। इसके अलावा होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने कर्नाटक प्लांट को इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए भी तैयार कर रही है। बता दें कि दिसंबर 2024 से इसका प्रोडक्शन शुरू हो सकता है, वहीं 2025 की शुरुआत तक कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर देगी। बड़ी संभावना है कि होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा इलेक्ट्रिक होने वाला है।
ये भी पढ़ें : 2024 फोर्स गुरखा 5 डोर का नया टीजर जारी, कंपनी ने दिखाई केबिन की झलक
कैसी होगी एक्टिवा इलेक्ट्रिक
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि शुरूआती दौर में एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ ईवी मार्केट में एंट्री के हिसाब से पेश किया जाएगा। असल में ये होंडा एक्टिवा को हल्के बदलावों वाला इलेक्ट्रिक वर्जन होगा और इसे डेडिकेटेड ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार नहीं किया जाएगा। कुल मिलाकर मुकाबले के हिसाब से एक्टिवा इलेक्ट्रिक में कोई आकर्षित करने वाला फैक्टर नहीं होगा। इसके साथ फिक्स्ड बैटरी पैक मिलने का अनुमान है और इसकी टॉप स्पीड करीब 50 किमी/घंटा होगी। इसका मुकाबला भारत में ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी जैसे ब्रांड्स से होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई 2025 Toyota Camry, जानें कितनी हाइटेक है कार
KTM 390 Adventure की बुकिंग डीलरशिप लेवल पर शुरू, जानें कब लॉन्च होगी
2025 Toyota Camry का इंटीरियर आया सामने, आज लॉन्च होने वाली है ये महंगी सेडान
Kia Syros का नया टीजर जारी, इंटीरियर के झलक और पैनोरमिक सनरूफ की पुष्टि
2025 Honda Amaze के साथ अब मिलेगा CNG किट, लेकिन फैक्ट्री फिटेड नहीं होगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited