Honda कुछ ही महीनों में लॉन्च करेगी Activa Electric, धमाल मचा देगा ये नया स्कूटर

Honda Activa Electric Launch Timeline: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के डायरेक्टर योगेश माथुर बहुत दिलचस्प जानकारी उपलब्ध कराई है। उन्होंने बताया कि कंपनी अगले साल की पहली तिमाही में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि ये होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक होगी।

2025 की शुरुआत में कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर देगी

मुख्य बातें
  • होंडा 2025 की शुरुआत में मचाएंगी धमाल
  • कंपनी लॉन्च करेगी अपना पहला ई-स्कूटर
  • होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक अवतार होगा?

Honda Activa Electric Launch Timeline: होंडा का एक्टिवा स्कूटर भारत में खूब पसंद किया जाता है और अब कंपनी इसका नया अवतार लॉन्च करने वाली है। लंबे समय से मार्केट में एक्टिवा इलेक्ट्रिक को लेकर अफवाह चल रही है, अब ये जानकारी मिली है कि 2025 की शुरुआत में कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर देगी। सियाम के सालाना सेशन में होंडा ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के भारत में लॉन्च की जानकारी दी है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के डायरेक्टर योगेश माथुर ने इसे लेकर काफी सारी जानकारी उपलब्ध कराई है।

प्रोडक्शन प्लांट तैयार!

हालिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि होंडा ने अपने गुजरात और कर्नाटक प्लांट में बढ़ती मांग को देखते हुए दो मैन्युफैक्चरिंग लाइन शुरू कर दी हैं। इसके अलावा होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने कर्नाटक प्लांट को इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए भी तैयार कर रही है। बता दें कि दिसंबर 2024 से इसका प्रोडक्शन शुरू हो सकता है, वहीं 2025 की शुरुआत तक कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर देगी। बड़ी संभावना है कि होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा इलेक्ट्रिक होने वाला है।

End Of Feed