कार मार्केट में एक बार फिर गदर मचाने आ रही नई Honda City, मार्च 2023 में होगी लॉन्च!
Honda Cars India बहुत जल्द 5th Gen City का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है जिसे कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ लाया जाएगा. कंपनी अब इस प्रीमियम सेडान को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में उतारने वाली है.
प्रतीकात्मक फोटो
- 2023 होंडा सिटी फेसलिफ्ट का लॉन्च जल्द
- इस बार मिलने वाला है सिर्फ पेट्रोल इंजन
- कई बड़े बदलावों के साथ आ रही सेडान
Honda City Facelift: होंडा बहुत जल्द मार्केट में पांचवीं जनरेशन सिटी का अपडेटेड मॉडल भारत में लॉन्च करने वाली है. 2020 के मध्य में लॉन्च की गई नई जनरेशन सेडान को पहली बार अपडेट दिया जाने वाला है और कई सारे कॉस्मैटिक बदलावों वाली ये कार मार्च 2023 में लॉन्च की जाएगी. अनुमान है कि होंडा इंडिया नई सिटी के वेरिएंट्स में भी बदलावा करने वाली है जिनमें कुछ को नए फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है. फिलहाल देश में होंडा सिटी ई-एचईवी के फुली लोडेड जैडएक्स वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 19.89 लाख रुपये है.
कितना अलग होगा फेसलिफ्ट मॉडल
संबंधित खबरें
होंडा सिटी की 5वीं जनरेशन का फेसलिफ्ट मिड-लाइफसाइकल अपडेट्स के साथ आने वाला है जिसमें संभवतः सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव शामिल होंगे. एक्सटीरियर की बात करें तो अगले हिस्से में बदली हुई ग्रिल, दूसरी डिजाइन के अगले और पिछले बंपर्स और नए अलॉय व्हील्स कार को मिले हैं. इसके बाद बड़े बदलाव नई होंडा सिटी के केबिन में देखने को मिलेंगे, इनमें नए फीचर्स के अलावा वेंटिलेटेड सीट्स और वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं.
सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट होगा लॉन्च
होंडा सिटी फेसलिफ्ट सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध कराई जाने वाली है. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अप्रैल 2023 से लागू होने जा रहे आरडीई नियमों के चलते होंडा अब 100 एचपी ताकत वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन की बिक्री बंद करने वाली है. ऐसे में सिटी फेसलिफ्ट के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 121 एचपी ताकत बनाता है. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. इसके अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन भी मिलेगा जो ई-सीवीडी गियरबॉक्स के साथ आता है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited