Splendor की धाक कम करने आ रही नई बाइक, विज्ञापन कर रहे जिमी शेरगिल
Honda Two Wheelers 15 मार्च 2023 को भारत में बिल्कुल नई 100 CC Bike लॉन्च करने वाली है जिसका सीधा मुकाबला Hero Splendor से होने वाला है. कंपनी की ये बाइक काफी सस्ती होगी और इसका माइलेज भी बहुत जोरदार होगा.
भारत में 15 मार्च को नई होंडा बाइक लॉन्च की जाने वाली है.
मुख्य बातें
- होंडा की नई बाइक लॉन्च को तैयार
- जिमी शेरगिल कर रहे इसका विज्ञापन
- हीरो स्प्लैंडर का दबदबा कम करेगी!
New Honda 100 CC: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया जल्द स्प्लैंडर के मुकाबले वाली नई 100 सीसी मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है. हाल में कंपनी ने इसका विज्ञापन भी जारी कर दिया है जिसमें बॉलीवुड के स्टार जिमी शेरगिल अपने ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. नई होंडा बाइक का सीधा मुकाबला हीरो स्प्लैंडर और बजाज प्लैटिना जैसी बाइक्स से होगा जो फिलहाल सस्ती और पैसा वसूल बाइक्स पसंद करने वालों के बीच बेहद पॉपुलर हैं. अब कंपनी ने इस नई मोटरसाइकिल के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है, भारत में 15 मार्च को नई होंडा बाइक लॉन्च की जाने वाली है.
होंडा शाइन 100 होगा नाम!
एचएमएसआई ने ये जानकारी दी है कि अगले महीने मुंबई में होने वाले एक इवेंट में नई बाइक लॉन्च की जाएगी, हालांकि इसकी और कोई जानकारी अब तक नहीं मिली है. इस ओर इशारा जरूर किया गया है कि माइलेज में इसका प्रदर्शन जोरदार होगा. इसके अलावा कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि शाइन ब्रांड के अंतर्गत नई बाइक आएगी और इसका नाम संभवतः होंडा शाइन 100 होगा. हालांकि इस जानकारी पर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
दिखने में भी होंडा शाइन जैसी?
डिजाइन की बात करें तो कंपनी इसे दिखने में शाइन 125 जैसा बना सकती है, लेकिन स्टाइल के मामले में ये कुछ अलग हो सकती है. मुकाबले में खड़ी धुरंधर हीरो स्प्लैंडर के हिसाब से नए 100 सीसी मॉडल को काफी आकर्षक बनाया जाएगा. नई होंडा बाइक के साथ पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हाइटेक फीचर्स मिल सकते हैं. ये वो फीचर्स होंगे जो आम तौर पर एंट्री लेवल बाइक्स के साथ उपलब्ध नहीं कराए जाते. ये भी कहा जा रहा है कि कीमत भी मुकाबले से कम होगी.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited