होंडा एलिवेट खरीदने वाले हैं तो खुश हो जाएं, पहली बार SUV पर मिला जोरदार डिस्काउंट

Honda Elevate Discount In March 2024: Honda Cars India की नई Elevate SUV ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है और अब कंपनी ने पहली बार इसपर 50,000 रुपये तक Discount दिया है। हालांकि ये चुनिंदा डीलरशिप पर मिल रहा है और कई बातों पर निर्भर करता है।

ये ूट वेरिएं, लर ोकेश के अन्य बातो निर्भर करती है

मुख्य बातें
  • होंडा एलिवेट पर पहली बार डिस्काउंट
  • मार्च 2024 में मिली 50,000 तक छूट
  • चुनिंदा डीलरशिप पर मिल रहा फायदा
Honda Elevate Discount: होंडा कार्स इंडिया की चुनिंदा डीलरशिप ने मार्च 2024 में सभी कारों पर जोरदार डिस्काउंट दिए हैं। इसी महीने नई होंडा कार खरीदने पर ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे फायदे मिलेंगे। कंपनी ने पहली बार ग्राहकों के बीच तेजी से पॉपुलर हुई होंडा एलिवेट पर पहली बार डिस्काउंट उपलब्ध कराया है। अगर आप एलिवेट एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मार्च में 50,000 रुपये तक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। ये सीधा कैश डिस्काउंट है, यानी कीमत में पूरे 50,000 कम हो जाएंगे। हालांकि ये छूट वेरिएंट, कलर और लोकेशन के साथ कई अन्य बातों पर निर्भर करती है।

आर्मी कैंटीन में भी उपलब्ध

होंडा एलिवेट एसयूवी लॉन्च होते की लोगों की नजरों में चढ़ गई और भारतीय मार्केट में इस कार को ग्राहकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब कंपनी ने एलिवेट को आर्मी कैंटीन यानी CSD (कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट) के जरिए बेचना भी शुरू कर दिया है। कंपनी ने आर्मी कैंटीन में एलिवेट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है, लेकिन इसका दाम 1.80 लाख रुपये तक गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है। आम ग्राहकों के लिए होंडा एलिवेट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.58 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 16.20 लाख रुपये तक जाती है।

कितना दमदार है इंजन

होंडा ने एलिवेट एसयूवी के साथ 1.5-लीटर आई-वीटेक डीओएचसी पेट्रोल इंजन दिया है जो वीटीसी के साथ आता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। ये काफी दमदार इंजन है जो 121 पीएस ताकत और 145 न्यूटन मीटर टॉर्क बनाता है। कार की हाइट जहां 1,650 मिमी है, वहीं कंपनी ने इसका बूट स्पेस 458 लीटर रखा है जो इस श्रेणी में सबसे ज्यादा है। एलिवेट का मैनुअल वेरिएंट जहां 15.31 किमी/लीटर माइलेज देगा, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट करीब 17 किमी/लीटर माइलेज निकालेगा।
End Of Feed