Hero Splendor को तगड़ी चुनौती देगी नई Honda 100 CC बाइक, दिखने में ऐसी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) 15 मार्च 2023 को देश में नई 100 CC सवारी मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस बाइक का नया टीजर भी जारी कर दिया है जिसमें पेंटिंग के रूप में इसकी झलक दिखी है.

भारत में 15 मार्च को नई होंडा बाइक लॉन्च की जाने वाली है.

मुख्य बातें
  • स्प्लैंडर से मुकाबला करेगी नई बाइक
  • नए टीजर में दिखी बाइक की झलक
  • 15 मार्च को लॉन्च होगी मोटरसाइकिल

Hero Splendor Rival New Honda 100 CC Bike: होंडा टू-व्हीलर्स मार्केट में बहुत जल्द नई 100 सीसी की सवारी मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है जिसका नया टीजर कंपनी ने जारी कर दिया है. इस नए टीजर में नई कम्यूटर बाइक की एक झलक दिखाई गई है जो एक पेंटिंग के रूप में पेश की गई है. इसका सीधा मुकाबला हीरो स्प्लैंडर और बजाज प्लैटिना जैसी बाइक्स से होगा जो फिलहाल सस्ती और पैसा वसूल बाइक्स पसंद करने वालों के बीच बेहद पॉपुलर हैं. कंपनी ने इस नई मोटरसाइकिल के लॉन्च की तारीख का ऐलान भी कर दिया है, भारत में 15 मार्च को नई होंडा बाइक लॉन्च की जाने वाली है.

होंडा शाइन 100 होगा नाम!

एचएमएसआई ने ये जानकारी दी है कि अगले महीने मुंबई में होने वाले एक इवेंट में नई बाइक लॉन्च की जाएगी, हालांकि इसकी और कोई जानकारी अब तक नहीं मिली है. इस ओर इशारा जरूर किया गया है कि माइलेज में इसका प्रदर्शन जोरदार होगा. इसके अलावा कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि शाइन ब्रांड के अंतर्गत नई बाइक आएगी और इसका नाम संभवतः होंडा शाइन 100 होगा. हालांकि इस जानकारी पर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

End Of Feed