Honda जल्द लाने वाली है Activa का नया मॉडल, इसे चुरा पाना बहुत मुश्किल काम

Honda Motorcycle & Scooter India 23 जनवरी को मार्केट में नया स्कूटर लाने वाली है जिसका नाम Activa H-Smart होगा. हालिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि नए स्कूटर के साथ एंटी थेफ्ट सिस्टम दिया जाएगा जो बहुत कारगर फीचर है.

एक्टिवा एच-स्मार्ट के साथ कई नए फीचर्स मिलेंगे जिनमें एंटी थेफ्ट सिस्टम शामिल है.

मुख्य बातें
  • होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट लॉन्च को तैयार
  • एंटी थेफ्ट सिस्टम के साथ आएगा स्कूटर
  • इंजन की ताकत में होने वाला है इजाफा!
New Honda Activa H-Smart: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 23 जनवरी को ग्राहकों की चहेती एक्टिवा का नया मॉडल होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस जोरदार स्कूटर के टॉप मॉडल को तकनीकी रूप से बहुत आधुनिक बना दिया है और इसका टीजर हाल में जारी किया गया है. होंडा टू-व्हीलर्स ने नए स्मार्ट स्कूटर की फिलहाल ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स में सामने आया है कि ये एक्टिवा एच-स्मार्ट के साथ कई नए फीचर्स मिलेंगे जिनमें एंटी थेफ्ट सिस्टम शामिल है. भारत में इसका मुकाबला टीवीएस जूपिटर और हीरो माइस्ट्रो ऐज से जारी रहेगा.
संबंधित खबरें
चोरी होने से बचेगा स्कूटर!
संबंधित खबरें
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट के साथ एंटी थेफ्ट सिस्टम मिलेगा, यानी इस स्कूटर को चोरी किया जाना बहुत मुश्किल काम होगा. इसके अलावा नए ग्राफिक्स और नए रंग भी एक्टिवा को दिए जा सकते हैं. जानकारी मिली है कि होंडा नई एक्टिवा के इंजन को पहले से ज्यादा दमदार बनाने वाली है, यहां 110 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है जो 7.80 बीएचपी ताकत और 7.68 एनएम पीक टॉर्क बनाएगा. इन फीचर्स के साथ एक्टिवा और भी किफायती स्कूटर बनने वाला है.
संबंधित खबरें
End Of Feed