Honda ने अपडेट की नई SP125 बाइक, TFT डिस्प्ले और आधुनिक तकनीक मिली
Honda SP125 Updated For 2025: नई एसपी125 के साथ होंडा ने समान टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जो एक्टिवा 125 को मिलने वाली है। इसके अलावा कंपनी ने मोटरसाइकिल को ओबीडी2बी एमिशन स्टैंडर्ड के अनुकूल बना दिया है। ये 124 सीसी का एयर कूल्ड इंजन है जो 11 एपी ताकत और 11 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ड्रम ब्रेक वेरिएंट अब 4,300 रुपये महंगा हो गया है जिससे इसकी एक्सशोरूम कीमत 91,771 रुपये हो गई है।
मुख्य बातें
- होंडा एसपी125 को मिला अपडेट
- ओबीडी2डी एमिशन वाला इंजन
- नया 4.2 टीएफटी डिस्प्ले भी मिला
Honda SP125 Updated For 2025: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपडेटेड एसपी125 बाइक लॉन्च कर दी है। इसके साथ कंपनी ने समान टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जो एक्टिवा 125 को मिलने वाली है। इसके अलावा कंपनी ने मोटरसाइकिल को ओबीडी2बी एमिशन स्टैंडर्ड के अनुकूल बना दिया है। ये 124 सीसी का एयर कूल्ड इंजन है जो 11 एपी ताकत और 11 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। कुल मिलाकर कंपनी ने नई होंडा एसपी125 को नए ईंधन नियमों के हिसाब से है।
लुक में पहले जैसी बाइक
लुक और स्टाइल में 2025 होंडा एसपी125 इसके पिछले मॉडल जैसी ही है, हालांकि इस 5 नए रंगों में कंपनी ने लॉन्च किया है। सबसे बड़ा अपडेट बाइक को मिला 4.2-इंच टीएफटी है जो इसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स से जोड़ता है। इन नए फीचर्स के बदले होंडा टू-व्हीलर्स ने नई एसपी125 की कीमत में भी बढ़ोतरी की है। बाइक का ड्रम ब्रेक वेरिएंट अब 4,300 रुपये महंगा हो गया है जिससे इसकी एक्सशोरूम कीमत 91,771 रुपये हो गई है।
डिस्क ब्रेक वेरिएंट कितना महंगा
अपडेटेड एसपी125 के टॉप मॉडल को होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने करीब 8,800 रुपये महंगा किया है। पहले इसकी एक्सशोरूम कीमत 91,468 रुपये थी जो अब बढ़कर 1,00,284 रुपये हो गई है। इस मोटरसाइकिल को वही बदलाव दिए गए हैं जो हाल ही में लॉन्च हुई नई एक्टिवा 125 को दिए गए हैं। कंपनी ने 2025 होंडा एक्टिवा 125 के साथ भी ओबीडी2डी मानकों वाला इंजन और 4.2 इंच टीएफटी डिस्प्ले दिए हैं। मुकाबले के हिसाब से अब भी 125 सीसी इंजन के लिए होंडा शाइन 125 आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited