होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

होंडा ने आर्मी कैंटीन में शुरू की नई एलिवेट एसयूवी की बिक्री, जानें वहां कितनी सस्ती मिलेगी

Honda Elevate For Army Canteen: होंडा कार्स इंडिया ने आर्मी कैंटीन से एलिवेट एसयूवी की बिक्री शुरू कर दी है। कंपनी ने सीएसडी में कार की कीमत का ऐलान फिलहाल नहीं किया है, लेकिन स्टैंडर्ड मार्केट के मुकाबले आर्मी कैंटीन में ये एसयूवी काफी सस्ती मिलने वाली है।

Honda Elevate SUV For Army CanteenHonda Elevate SUV For Army CanteenHonda Elevate SUV For Army Canteen

कंपनी ने एलिवेट को आर्मी कैंटीन यानी CSD के जरिए बेचना भी शुरू कर दिया है

मुख्य बातें
  • आर्मी कैंटीन में होंडा एलिवेट की बिक्री शुरू
  • 1.80 लाख रुपये तक सस्ती मिलेगी एसयूवी
  • फिलहाल वहां की कीमत की जानकारी नहीं

Honda Elevate For Army Canteen: होंडा एलिवेट एसयूवी लॉन्च होते की लोगों की नजरों में चढ़ गई और भारतीय मार्केट में इस कार को ग्राहकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब कंपनी ने एलिवेट को आर्मी कैंटीन यानी CSD (कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट) के जरिए बेचना भी शुरू कर दिया है। कंपनी ने आर्मी कैंटीन में एलिवेट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है, लेकिन इसका दाम 1.80 लाख रुपये तक गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है। आम ग्राहकों के लिए होंडा एलिवेट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.58 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 16.20 लाख रुपये तक जाती है।

कितना दमदार है इंजन

होंडा ने एलिवेट एसयूवी के साथ 1.5-लीटर आई-वीटेक डीओएचसी पेट्रोल इंजन दिया है जो वीटीसी के साथ आता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। ये काफी दमदार इंजन है जो 121 पीएस ताकत और 145 न्यूटन मीटर टॉर्क बनाता है। कार की हाइट जहां 1,650 मिमी है, वहीं कंपनी ने इसका बूट स्पेस 458 लीटर रखा है जो इस श्रेणी में सबसे ज्यादा है। एलिवेट का मैनुअल वेरिएंट जहां 15.31 किमी/लीटर माइलेज देगा, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट करीब 17 किमी/लीटर माइलेज निकालेगा।

End Of Feed