6 जून को पेश हो रही नई Honda Elevate को मिली पैनोरमिक सनरूफ, जल्द होगी लॉन्च

Honda Cars India 6 जून को नई Elevate से पर्दा हटाने वाली है। कंपनी ने हाल में इस Compact SUV का टीजर जारी किया है जिसमें इसके साथ पैनोरमिक सनरूफ मिलने की जानकारी सामने आ गई है। पढ़ें पूरी डिटेल्स।

Honda Elevate Compact SUV

हाल में कंपनी नई गाड़ी का एक टीजर जारी किया है जिसमें सामने आया है कि नई एलिवेट को पैनोरमिक सनरूफ दी गई है।

मुख्य बातें
  • 6 जून को पेश की जाएगी नई एलिवेट
  • पैनोरमिक सनरूफ वाली कॉम्पैक्ट SUV
  • भारत में बहुत जल्द लॉन्च की जाएगी

Honda New Compact SUV: होंडा कार्स इंडिया जल्द ही नई कॉम्पैक्ट एसयूवी देश में लॉन्च करने को तैयार है जो ह्यून्दे और किआ की टेंशन बढ़ाने वाली है। अब कंपनी ने इस गाड़ी के नाम का ऐलान कर दिया है जिसे भारतीय मार्केट में होंडा एलिवेट नाम से बेचा जाएगा। हाल में कंपनी नई गाड़ी का एक टीजर जारी किया है जिसमें सामने आया है कि नई एलिवेट को पैनोरमिक सनरूफ दी गई है। होंडा कार्स इंडिया 6 जून को नई एलिवेट भारत में पेश करने वाली है। इस कार का स्टाइल और डिजाइन काफी अच्छा दिख रहा है और ये संभावित रूप से मौजूदा होंडा डब्ल्यूआर-वी की जगह लेने वाली है।

कीमत और फीचर्स दोनों होंगे आकर्षक

मुकाबले के हिसाब से नई होंडा एलिवेट की कीमत जहां 8 लाख रुपये के इर्द-गिर्द हो सकती है, वहीं कंपनी इसके साथ जोरदार और हाइटेक फीचर्स उपलब्ध कराने वाली है। नई एसयूवी के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर साइड इलेक्ट्रिक सीट, 360-डिग्री कैमरा और इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन के अलावा कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

कितना दमदार होगा इंजन

घुमावदार डिजाइन वाली ये एसयूवी हेडलैंप्स से जुड़े एलईडी डीआरएल और एलईडी टेललाइट्स के साथ आएगी। इसके अलावा दो रंगों वाली कलर स्कीम और काले ओआरवीएम भी इसे मिलने वाले हैं। नई होंडा एलिवेट के साथ 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 121 पीएस ताकत और 145 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलने की संभावना है। इसके अलावा कंपनी इसे माइल्ड हाइब्रिड तकनीक में भी पेश कर सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited