सितंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च होगी नई होंडा एलिवेट, तगड़ा लुक और फीचर्स मिलेंगे

Honda Cars India सितंबर के पहले सप्ताह में नई Elevate SUV लॉन्च करने वाली है। 21,000 रुपये के साथ इस कार की बुकिंग जारी है जिसे दमदार इंजन के साथ जोरदार लुक और फीचर्स मिलने वाले हैं।

लिवेट ितंबर हले प्ताह ें ोंडा ंडिया ॉन्च रने ाली ै।

मुख्य बातें
  • नई एलिवेट सितंबर में होगी लॉन्च
  • 21,000 रुपये में कर सकते हैं बुक
  • तगड़े लुक और फीचर्स वाली SUV

Honda Elevate Launch Details: होंडा एलिवेट से कुछ समय पहले ही पर्दा हटाया गया है जो दिखने में धाकड़ और फीचर्स में जोरदार एसयूवी है। नई एलिवेट को सितंबर के पहले सप्ताह में होंडा इंडिया लॉन्च करने वाली है। इसमें दिलचस्पी रखने वाले 21,000 रुपये देकर नई एलिवेट बुक कर सकते हैं। अब कंपनी ने इसके माइलेज की जानकारी दे दी है जिसमें एलिवेट का मैनुअल वेरिएंट जहां 15.31 किमी/लीटर माइलेज देगा, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट करीब 17 किमी/लीटर माइलेज निकालेगा। जोरदार फीचर्स और तगड़े लुक के साथ होंडा एलिवेट जल्द भारतीय सड़कों पर अपनी मौजूदगी दर्ज करने वाली है।

संबंधित खबरें

कितना दमदार है इंजन

होंडा ने एलिवेट एसयूवी के साथ 1.5-लीटर आई-वीटेक डीओएचसी पेट्रोल इंजन दिया है जो वीटीसी के साथ आता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। ये काफी दमदार इंजन है जो 121 पीएस ताकत और 145 न्यूटन मीटर टॉर्क बनाता है। डायमेंशन की बात करें तो नई होंडा एलिवेट की लंबाई 4,312 मिमी है और इसकी चौड़ाई 1,790 मिमी है। कार की हाइट जहां 1,650 मिमी है, वहीं कंपनी ने इसका बूट स्पेस 458 लीटर रखा है जो इस श्रेणी में सबसे ज्यादा है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : 2023 Tata Safari के केबिन की फोटोज आई सामने, अंदर से लग रही लैंड क्रूजर जैसी

संबंधित खबरें
End Of Feed