New Honda Activa e और QC की बुकिंग शुरू, बस 1,000 रुपये में अपनी बनाएं गाड़ी
Honda Activa e And QC Bookings Open: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नई एक्टिवा ई और एक्टिवा क्यूसी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है, दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 1,000 रुपये टोकन देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। ये एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है बूंद भर पेट्रोल नहीं पीता।
दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 1,000 रुपये टोकन देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
- होंडा एक्टिवा ई और क्यूसी की बुकिंग शुरू
- 1,000 रुपये में बुक करें इलेक्ट्रिक स्कूटर
- भारत मोबिलिटी एक्सपो में लॉन्च होगा ईवी!
Honda Activa e And QC Bookings Open: होंडा टू व्हीलर्स इंडिया ने लंबे इंतजार के बाद नई एक्टिवा ई और क्यूसी से पर्दा हटाया है। अब कंपनी ने इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है, दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 1,000 रुपये टोकन देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। ये एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है बूंद भर पेट्रोल नहीं पीता। मुकाबले के हिसाब से होंडा ने इसकी कीमत लुभाने वाली रखेगी, इससे एक्टिवा आईसीई की तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर भी तेजी से मार्केट में पकड़ बना पाएगा। जनवरी 2025 से इसकी बिक्री शुरू होने वाली है और इसे कई पड़ावों में बेचा जाएगा। फरवरी से इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी। कंपनी ने पहले साल प्रोडक्शन का टार्गेट 1 लाख यूनिट रखा है।
स्वैपेबल बैटरी पैक मिला
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नई एक्टिवा ई को स्वैपेबल बैटरी पैक दिया है जो आसानी से और कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ दो बैटरी मिली हैं जिसमें हर एक 1.5 किलोवाट आर क्षमता वाला है। ये बैटरी पैक 6 किलोवाट पावर और 22 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
सिंगल चार्ज में 102 किमी रेंज
इसे फुल पैसा वसूल ई-स्कूटर बनाया गया है जो बूट स्पेस की जगह स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 102 किमी तक चलाया जा सकता है। 7.3 सेकंड में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-60 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है।
ये भी पढ़ें : कैसे जीत सकते हैं Ola का 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड स्कूटर, बस करना होगा ये काम
होंडा एक्टिवा ई के फीचर्स
होंडा टू-व्हीलर्स ने एक्टिवा ई के साथ 7-इंच टीएफटी डिस्प्ले, होंडा की रोडसिंक डुओ कनेक्टिविटी ऐप। इसमें राइडर को फुल मैप नेविगेशन दिया गया है। इसके अलावा एक दिलचस्प फीचर और मिला है जिसमें स्कूटर चलाते समय आप किसी को भी कॉल लगा सकते हैं। लेकिन फीचर्स अभी बाकी हैं।
स्मार्ट सिक्योरिटी फीचर्स
होंडा ने एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ स्मार्ट कायफोब सिस्टम दिया है, ये सिस्टम कंपनी ने एक्टिवा और डियो के साथ भी दिया है। इससे आधुनिक सिक्योरिटी फंक्शन स्कूटर को मिलते हैं, यहां रिमोट लॉक/अनलॉक, कीलेस स्टार्ट, जियो फेंसिंग और यूजर प्रोटेक्शन के कई फीचर्स मिले हैं।
कई पड़ावों में बिकेगी
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया नए एक्टिवा ई को कई पड़ावों में बेचने वाली है। पहले दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में इसकी बिक्री शुरू की जाएगी। इसके बाद छोटे शहरों में भी डिमांड के हिसाब से इसकी बिक्री शुरू होगी। इसी मांग के आधार पर कंपनी प्रोडक्शन भी बढ़ाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
नवंबर 2024 में बिकीं इस SUV की सिर्फ 47 यूनिट, अब कंपनी ने बढ़ा दी Basalt की कीमत
TATA ने तोड़ा Maruti Suzuki का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, ये कार बनी 2024 की बेस्ट सेलर
होंडा टू-व्हीलर्स के लिए जोरदार रहा 2024, अब तक देश में बिक चुके 6 करोड़ से ज्यादा वाहन
Maruti Suzuki e Vitara इस तारीख को होगी लॉन्च, भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी नई कार
2025 Ather 450S और 450X भारत में हुए लॉन्च, नए फीचर्स के साथ मिले ये फायदे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited