New Honda Activa e और QC की बुकिंग शुरू, बस 1,000 रुपये में अपनी बनाएं गाड़ी

Honda Activa e And QC Bookings Open: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नई एक्टिवा ई और एक्टिवा क्यूसी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है, दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 1,000 रुपये टोकन देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। ये एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है बूंद भर पेट्रोल नहीं पीता।

दिलचस्प रखन वाल ग्राह 1,000 रुपय टोक देक इसक बुकिं सकत है

मुख्य बातें
  • होंडा एक्टिवा ई और क्यूसी की बुकिंग शुरू
  • 1,000 रुपये में बुक करें इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • भारत मोबिलिटी एक्सपो में लॉन्च होगा ईवी!

Honda Activa e And QC Bookings Open: होंडा टू व्हीलर्स इंडिया ने लंबे इंतजार के बाद नई एक्टिवा ई और क्यूसी से पर्दा हटाया है। अब कंपनी ने इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है, दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 1,000 रुपये टोकन देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। ये एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है बूंद भर पेट्रोल नहीं पीता। मुकाबले के हिसाब से होंडा ने इसकी कीमत लुभाने वाली रखेगी, इससे एक्टिवा आईसीई की तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर भी तेजी से मार्केट में पकड़ बना पाएगा। जनवरी 2025 से इसकी बिक्री शुरू होने वाली है और इसे कई पड़ावों में बेचा जाएगा। फरवरी से इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी। कंपनी ने पहले साल प्रोडक्शन का टार्गेट 1 लाख यूनिट रखा है।

स्वैपेबल बैटरी पैक मिला

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नई एक्टिवा ई को स्वैपेबल बैटरी पैक दिया है जो आसानी से और कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ दो बैटरी मिली हैं जिसमें हर एक 1.5 किलोवाट आर क्षमता वाला है। ये बैटरी पैक 6 किलोवाट पावर और 22 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

सिंगल चार्ज में 102 किमी रेंज

इसे फुल पैसा वसूल ई-स्कूटर बनाया गया है जो बूट स्पेस की जगह स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 102 किमी तक चलाया जा सकता है। 7.3 सेकंड में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-60 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है।

End Of Feed