Honda ने लॉन्च की इथेनॉल से चलने वाली बाइक, जानें कितने की है नई CB300F Flex Fuel

New Honda CB300F Flex Fuel: होंडा सीबी300एफ फ्लैक्स फ्यूल बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1.70 लाख रुपये रखी गई है। ये बाइक तकनीक रूप से स्टैंडर्ड होंडा सीबी300एफ जैसी नजर आती है और कंपनी ने इसकी कीमत भी सामान्य मॉडल जितनी ही रखी है। बाकी सभी मामलों में भी होंडा की सीबी300एफ फ्लैक्स फ्यूल इसके स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही है।

New Honda CB300F Flex Fuel Bike की एक्सशोरूम कीमत 1.70 लाख रुपये रखी गई है

मुख्य बातें
  • होंडा ने लॉन्च की इथेनॉल वाली बाइक
  • नई सीबी300एफ फ्लैक्स फ्यूल हुई पेश
  • 1.70 लाख रुपये की New CB300F

New Honda CB300F Flex Fuel: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इथेनॉल यानी फ्लैक्स फ्यूल से चलने वाली नई सीबी300एफ लॉन्च कर दी है। इस फ्लैक्स फ्यूल बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1.70 लाख रुपये रखी गई है। ये बाइक तकनीक रूप से स्टैंडर्ड होंडा सीबी300एफ जैसी नजर आती है और कंपनी ने इसकी कीमत भी सामान्य मॉडल जितनी ही रखी है। इसके अलावा बाकी सभी मामलों में भी होंडा की सीबी300एफ फ्लैक्स फ्यूल इसके स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही है। इन दोनों बाइक्स की डिजाइन, फीचर्स, मेकैनिकल्स भी एक जैसे ही रखे गए हैं।

ई85 फ्यूल पर चलेगी बाइक

बाइक में सबसे बड़ा बदलाव इसके फ्यूल टाइप का हुआ है जो अब फ्लैक्स फ्यूल पर चलने वाली है। ये बाइक अब ई85 फ्यूल पर चलेगी जो पेट्रोल और इथेनॉल का ब्लेंड होता है। इसमें 85 प्रतिशत इथेनॉल और बाकी 15 प्रतिशत पेट्रोल मिलाया जाता है। इस बाइक के सामान्य मॉडल के रेड, ग्रे और ब्लू रंगों में खरीदा जा सकता है, वहीं इसके फ्लैक्स फ्यूल मॉडल को सिर्फ रेड और ग्रे कलर में चुना जा सकता है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में अलग से एक इंडिकेटर दिया है जो फ्यूल में इथेनॉल की मात्रा 85 प्रतिशत से ज्यादा होने पर जानकारी देता है।

End Of Feed