2025 Honda Livo बाइक भारत में हुई लॉन्च, 83,000 रुपये में मिलेगी पैसा वसूल डील

2025 Honda Livo Launched: 2025 होंडा लिवो को दो वेरिएंट्स - डिस्क और ड्रम में पेश किया गया है। ये तीन रंगों - पर्ल इग्नस ब्लैक के साथ ऑरेंज स्ट्राइप्स, पर्ल इग्नस ब्लैक के साथ ब्लू स्ट्राइप्स और पर्ल सायरन ब्लू में पेश की गई है। डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 85,878 रुपये रखी गई है।

2025 Honda Livo Launched In India

2025 लिवो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 83,080 रुपये रखी गई है।

मुख्य बातें
  • New Honda Livo भारत में लॉन्च
  • 83,000 रुपये रखी शुरुआती कीमत
  • अपडेटेड फीचर्स से लोडेड है बाइक

2025 Honda Livo Launched: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपडेटेड 2025 लिवो लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 83,080 रुपये रखी गई है। इस मोटरसाइकिल को भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जाता है और इसका अपडेटेड मॉडल बिक्री में और भी इजाफा करने वाला है। 2025 होंडा लिवो को दो वेरिएंट्स - डिस्क और ड्रम में पेश किया गया है। ये तीन रंगों - पर्ल इग्नस ब्लैक के साथ ऑरेंज स्ट्राइप्स, पर्ल इग्नस ब्लैक के साथ ब्लू स्ट्राइप्स और पर्ल सायरन ब्लू में पेश की गई है। डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 85,878 रुपये रखी गई है।

नए में क्या-क्या मिला

नई होंडा लिवो मोटरसाइकिल के साथ कंपनी ने कई अपडेटेड और नए फीचर्स दिए हैं। 2025 लिवो के साथ अब नया फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, इसकी मदद से राइडर को चुने हुए गियर, समय, रियल टाइम और औसत माइलेज के अलावा ईंधन खत्म होने में बचे हुए किमी की जानकारी मिलती है। यानी कम कीमत पर ये बाइक हाइटेक फीचर्स से लैस है।

ये भी पढ़ें : Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी

कितनी दमदार है बाइक

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नई लिवो के साथ पहले वाला 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। ये फुर्तीला इंजन 7500 आरपीएम पर 8.68 बीएचपी ताकत और 5500 आरपीएम पर 9.30 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये बाइक 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। ये किफायती मोटरसाइकिल है जो परफॉर्मेंस में भी पैसा वसूल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited