Honda ने भारत में लॉन्च की 2023 Dio H-Smart, जोरदार लुक और कीमत बजट में

Honda Two-Wheelers ने देश में 2023 Dio H_Smart लॉन्च कर दी है जो इस स्कूटर का टॉप मॉडल है। New Dio की एक्सशोरूम कीमत 77,712 रुपये रखी गई है।

2023 Honda Dio H Smart Launched

कंपनी ने इस स्कूटर के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।

मुख्य बातें
  • 2023 होंडा डिओ एच-स्मार्ट लॉन्च
  • कीमत रु 77,712 एक्सशोरूम, दिल्ली
  • बेहतरीन स्टाइल और डिजाइन मिला

2023 Honda Dio H-Smart: होंडा टू-व्हीलर्स ने भारत में नई डिओ एच-स्मार्ट लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 77,712 रुपये रखी गई है। 2023 होंडा डिओ के साथ भी वही बदलाव किए गए हैं जो कंपनी ने हाल में एक्टिवा 125 और एक्टिवा को दिए हैं। नया वेरिएंट इस स्कूटर का टॉप मॉडल बन गया है, इसके अलावा होंडा ने इस स्कूटर के बाकी दो वेरिएंट्स की कीमत में बढ़ोतरी भी की है। अब होंडा डिओ की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 70,712 रुपये हो गई है, वहीं डीएलएक्स ओबीडी2 वेरिएंट की कीमत 74,212 रुपये हो चुकी है। बता दें कि कंपनी ने इस स्कूटर के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें : ग्राहकों की आंख का तारा 2023 हीरो सुपर स्प्लैंडर लॉन्च, कीमत 83,368 रुपये से शुरू

फीचर्स का ऐलान अभी बाकी

होंडा टू-व्हीलर्स की वेबसाइट पर फिलहाल इस स्कूटर को मिले फीचर्स की जानकारी नहीं दी गई है। अनुमान है कि नई डिओ एच-स्मार्ट के साथ अलॉय व्हील्स, ईंधन बचाने वाले टायर्स और स्मार्ट की मिल सकती है, कंपनी यहां ट्यूबलेस टायर्स भी दे सकती है। डिओ के साथ पहले से एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, अगला पॉकेट, सीट के अंदर स्टोरेज, बाहर लगा पेट्रोल का कैप और पासिंग स्विच जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।

नई डिओ को मिलेगी स्मार्ट-की

स्मार्ट की से स्कूटर में कई सारे फीचर्स जुड़ जाते हैं जिनमें सबसे दिलचस्प एंटी थेफ्ट सिस्टम है, ये इस चाबी के दो मीटर दूर जाते ही इंमोबलाइजर शुरू कर देता है। अगर ये चाबी स्कूटर के 2 मीटर की रेंज में है, तो हैंडल, फ्यूल कैप और सीट को बिना चाबी के खोला जा सकता है। इग्निशन ऑन करने के लिए राइडर को सिर्फ रोटरी नॉब घुमाना होता है और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप से इसका इंजन बंद-चालू होता है।

कितना दमदार है इंजन

2023 होंडा डिओ एच-स्मार्ट के साथ पहले वाला 109.51 सीसी एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, ये इंजन एक्टिवा से लिया गया है और फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आता है। 8000 आरपीएम पर ये इंजन 7.65 बीएचपी ताकत और 4750 आरपीएम पर 9 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। अनुमान है कि नए स्कूटर के बाकी सभी फीचर्स मौजूदा मॉडल वाले ही होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited