Honda ने भारत में लॉन्च की 2023 Dio H-Smart, जोरदार लुक और कीमत बजट में

Honda Two-Wheelers ने देश में 2023 Dio H_Smart लॉन्च कर दी है जो इस स्कूटर का टॉप मॉडल है। New Dio की एक्सशोरूम कीमत 77,712 रुपये रखी गई है।

कंपन स्कूट लि बुकिं लेन शुर दिय

मुख्य बातें
  • 2023 होंडा डिओ एच-स्मार्ट लॉन्च
  • कीमत रु 77,712 एक्सशोरूम, दिल्ली
  • बेहतरीन स्टाइल और डिजाइन मिला

2023 Honda Dio H-Smart: होंडा टू-व्हीलर्स ने भारत में नई डिओ एच-स्मार्ट लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 77,712 रुपये रखी गई है। 2023 होंडा डिओ के साथ भी वही बदलाव किए गए हैं जो कंपनी ने हाल में एक्टिवा 125 और एक्टिवा को दिए हैं। नया वेरिएंट इस स्कूटर का टॉप मॉडल बन गया है, इसके अलावा होंडा ने इस स्कूटर के बाकी दो वेरिएंट्स की कीमत में बढ़ोतरी भी की है। अब होंडा डिओ की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 70,712 रुपये हो गई है, वहीं डीएलएक्स ओबीडी2 वेरिएंट की कीमत 74,212 रुपये हो चुकी है। बता दें कि कंपनी ने इस स्कूटर के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : ग्राहकों की आंख का तारा 2023 हीरो सुपर स्प्लैंडर लॉन्च, कीमत 83,368 रुपये से शुरू

संबंधित खबरें

फीचर्स का ऐलान अभी बाकी

संबंधित खबरें
End Of Feed