Honda ला रही एक और सस्ती 100 CC मोटरसाइकिल, 15 मार्च को होगी लॉन्च

Honda Motorcycle And Scooter India 15 मार्च 2023 को नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है जिसका सीधा मुकाबला Hero Splendor से होगा. अनुमान है कि नई 100 सीसी बाइक का नाम Honda Shine 100 हो सकता है.

भा 15 मार हों बा लॉन जा वा .

मुख्य बातें
  • होंडा की नई 100 CC मोटरसाइकिल
  • 15 मार्च को देश में लॉन्च होगी बाइक
  • होंडा शाइन 100 हो सकता है नाम

New Honda 100 CC Motorcycle Set To Launch In India On 15th March 2023: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लंबे समय से एक नई किफायती बाइकल लॉन्च करने का प्लान लेकर चल रही है. इसका सीधा मुकाबला हीरो स्प्लैंडर और बजाज प्लैटिना जैसी बाइक्स से होगा जो फिलहाल सस्ती और पैसा वसूल बाइक्स पसंद करने वालों के बीच बेहद पॉपुलर हैं. अब कंपनी ने इस नई मोटरसाइकिल के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है, भारत में 15 मार्च को नई होंडा बाइक लॉन्च की जाने वाली है.

एचएमएसआई ने ये जानकारी दी है कि अगले महीने मुंबई में होने वाले एक इवेंट में नई बाइक लॉन्च की जाएगी, हालांकि इसकी और कोई जानकारी अब तक नहीं मिली है. इस ओर इशारा जरूर किया गया है कि माइलेज में इसका प्रदर्शन जोरदार होगा. इसके अलावा कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि शाइन ब्रांड के अंतर्गत नई बाइक आएगी और इसका नाम संभवतः होंडा शाइन 100 होगा. हालांकि इस जानकारी पर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed