22 साल से जारी है Honda Activa का जलवा, बटोरे इतने ग्राहक कि यकीन नहीं होगा

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने कुछ समय पहले अपने पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा की 3 करोड़ यूनिट बेचने का ऐलान किया है। कंपनी ने पहली बार 2001 में एक्टिवा लॉन्च की थी और देश में इसने 22 साल पूरे कर लिए हैं।

लॉन्च के महज 3 साल के अंदर ही ये 2003-04 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गया था

मुख्य बातें
  • होंडा ने बेच डालीं 3 करोड़ एक्टिवा
  • 22 साल में पूरा किया बड़ा आंकड़ा
  • 2001 में पहली बार लॉन्च हुई थी
Honda Activa 3 Crore Sales: होंडा एक्टिवा को भारत में पहली बार 2001 में लॉन्च किया गया था और इस स्कूटर ने देश में 22 साल पूरे कर लिए हैं। दो दशकों से ज्यादा समय के बाद भी एक्टिवा की पॉपुलारिटी में कोई कमी नहीं आई है और अब तक 3 करोड़ लोग इसे अपनी सवारी बना चुके हैं। लॉन्च के महज 3 साल के अंदर ही ये 2003-04 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गया था। 2015 में एक्टिवा ने 1 करोड़ बिक्री का आंकड़ा छुआ था और अगले 7 साल के अंदर यानी 2023 में ये स्कूटर 3 करोड़ तक पहुंच चुका है।
संबंधित खबरें

जल्द आ रही 2023 होंडा डिओ

संबंधित खबरें
एचएमएसआई जल्द मार्केट में नई टू-व्हीलर लॉन्च करने वाली है जिसका टीजर कंपनी ने जारी कर दिया है। हालांकि इस टीजर वीडियो को देखकर ये समझ आ रहा है कि नया टू-व्हीलर 2023 होंडा डिओ होगा। हमारा अनुमान है कि कंपनी युवाओं को आकर्षित करने के लिए जोरदार स्टाइल और डिजाइन वाली नई होंडा डिओ मार्केट में लाने वाली है। ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि होंडा टू-व्हीलर्स के नए टीजर में जो पुर्जे नजर आ रहे हैं वो किसी स्टाइलिश स्कूटर के लग रहे हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed