Honda Activa EV के साथ आएगी निफ्टी पोर्टेबल चार्जिंग कॉर्ड, टीजर में दिखाई झलक

Activa EV Dual Nifty Charging: लेटेस्ट टीजर में ईवी के साथ मिला डुअल स्वैपेबल बैटरी पैक के अलावा निफ्टी पोर्टेबल चार्जिंग केबल दिखाई है। हाल में इसकी रेंज का खुलासा भी हो गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 104 किमी तक चलाया जा सकता है। HMSI का मानना है कि ये गेम चेंजर साबित हो सकती है।

लेटेस्ट टीजर में ईवी के साथ मिला डुअल स्वैपेबल बैटरी पैक के अलावा निफ्टी पोर्टेबल चार्जिंग केबल दिखाई है

मुख्य बातें
  • होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • मिली निफ्टी पोर्टेबल चार्जिंग केबल
  • डुअल स्वैपेबल बैटरी पैक मिला

Activa EV Dual Nifty Charging: होंडा टू-व्हीलर्स 27 नवंबर को नई एक्टिवा ईवी शोकेस करने वाली है जिसके कई टीजर कंपनी जारी कर चुकी है। लेटेस्ट टीजर में ईवी के साथ मिला डुअल स्वैपेबल बैटरी पैक के अलावा निफ्टी पोर्टेबल चार्जिंग केबल दिखाई है। हाल में इसकी रेंज का खुलासा भी हो गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 104 किमी तक चलाया जा सकता है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का मानना है कि ये गेम चेंजर साबित हो सकती है। हालांकि ये ईवी की कीमत पर निर्भर करता है। कुछ समय पहले भी सियाम के सालाना सेशन में होंडा ने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के भारत में लॉन्च की जानकारी दी गई थी।

कारगर है स्वैपेबल बैटरी

नई होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को मिला डुअल स्वैपेबल बैटरी पैक काफी कारगर साबित होने वाला है। इन्हें स्कूटर से निकालना को किसी भी जगह चार्ज करना काफी आसान काम है। इसके अलावा बैटरी स्वैप स्टेशन पर डिस्चार्ज बैटरी निकालने और चार्ज बैटरी को स्कूटर में लगाना सिर्फ 2 मिनट का काम है। हालिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि होंडा ने अपने गुजरात और कर्नाटक प्लांट में बढ़ती मांग को देखते हुए दो मैन्युफैक्चरिंग लाइन शुरू कर दी हैं। कंपनी ने ईवी लॉन्च करने से पहले बेंगलुरु में इसके स्वैपेबल बैटरी स्टेशन भी शोकस किया गया है।

End Of Feed