पैसा जमा कर लिया ना, कल लॉन्च होने वाला है New Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर

New Honda Activa Electric Scooter: कल लॉन्च होने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी जानकारी सामने आ गई है। इसके साथ डुअल स्वैपेबल बैटरी पैक के अलावा निफ्टी पोर्टेबल चार्जिंग केबल मिलने वाले हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 104 किमी तक चलाया जा सकता है।

इलेक्टरिक स्ूट को फुल र्ज रन पर 104 िम तक ाय जा कत है (representational image)
मुख्य बातें
  • नया होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • कल भारत में लॉन्च होगा एक्टिवा ई
  • स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ आएगी

New Honda Activa Electric Scooter: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 27 नवंबर को नई एक्टिवा ईवी का डेब्यू करने वाली है। कल लॉन्च होने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी जानकारी सामने आ गई है। इसके साथ डुअल स्वैपेबल बैटरी पैक के अलावा निफ्टी पोर्टेबल चार्जिंग केबल मिलने वाले हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 104 किमी तक चलाया जा सकता है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का मानना है कि ये गेम चेंजर साबित हो सकती है। हालांकि ये ईवी की कीमत पर निर्भर करता है। कुल मिलाकर टीवीएस से लेकर ओला और एथर से लेकर हीरो इलेक्ट्रिक के लिए ये टेंशन बढ़ाने वाला प्रोडक्ट होगा।

कारगर है स्वैपेबल बैटरी

नई होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को मिला डुअल स्वैपेबल बैटरी पैक काफी कारगर साबित होने वाला है। इन्हें स्कूटर से निकालना को किसी भी जगह चार्ज करना काफी आसान काम है। इसके अलावा बैटरी स्वैप स्टेशन पर डिस्चार्ज बैटरी निकालने और चार्ज बैटरी को स्कूटर में लगाना सिर्फ 2 मिनट का काम है। हालिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि होंडा ने अपने गुजरात और कर्नाटक प्लांट में बढ़ती मांग को देखते हुए दो मैन्युफैक्चरिंग लाइन शुरू कर दी हैं। कंपनी ने ईवी लॉन्च करने से पहले बेंगलुरु में इसके स्वैपेबल बैटरी स्टेशन भी शोकस किया गया है।

End Of Feed