2025 Honda SP160 बाइक भारत में हुई लॉन्च, नए फीचर्स और उन्नत इंजन से लोडेड
2025 Honda SP160 Launched: सबसे पहले नई एक्टिवा 125, फिर नई एसपी125 और अब कंपनी ने अपडेटेड एसपी160 भारत में लॉन्च कर दी है। नए साल के लिए होंडा एसपी160 को अपडेट किया गया है जिसके बाद इसकी कीमत 4,000 रुपये तक बढ़ गई है। यानी अब 2025 होंडा एसपी160 की एक्सशोरूम कीमत 1.22 लाख रुपये है।
अब 2025 Honda SP160 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.22 लाख रुपये है।
मुख्य बातें
- 2025 होंडा एसपी160 भारत में लॉन्च
- 1.22 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
- पहले से 4,000 रुपये महंगी है बाइक
2025 Honda SP160 Launched: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया एक के बाद एक अपने टू-व्हीलर्स को अपडेट कर रही है। सबसे पहले नई एक्टिवा 125, फिर नई एसपी125 और अब कंपनी ने अपडेटेड एसपी160 भारत में लॉन्च कर दी है। नए साल के लिए होंडा एसपी160 को अपडेट किया गया है जिसके बाद इसकी कीमत 4,000 रुपये तक बढ़ गई है। यानी अब 2025 होंडा एसपी160 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.22 लाख रुपये है जो डुअल डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए 1.28 लाख तक जाती है। कुल मिलाकर अगर नए साल में बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
नए फीचर्स कौन से मिले
2025 होंडा एसपी160 के साथ बाकी दोनों अपडेटेड टू-व्हीलर्स की तर्ज पर ही नए फीचर्स दिए गए हैं। इनमें पहले ब्रांड का नया 4.2 इंच टीएफटी क्लस्टर आता है जो होंडा की रोडसिंक ऐप सपोर्ट करता है। इसके जरिए टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट और म्यूजिक प्लेबैक जैसी कई जानकारियों का इस्तेमाल किया जा सकता है। मोबाइल और गैजेट्स चार्ज करने के लिए इसमें यूएसबी सी टाइप पार्चिंग पोर्ट भी मिला है। इसके अलावा ओबीडी2डी एमिशन नॉर्म्स वाला आधुनिक इंजन बाइक के साथ दिया गया है।
कितना दमदार है इंजन
नई होंडा एसपी160 के साथ पहले जितना दमदार 162.71 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिला है। ये अब ओबीडी2डी ईंधन नियमों के अनुकूल हो गया है। इसकी ताकत में मामूली कमी हुई है जो 12 बीएचपी है, वहीं 14.8 एनएम पीक टॉर्क के साथ ये पहले से ज्यादा फुर्तीली हो गई है। कंपनी यहां 5-स्पीड गियरबॉक्स देती है। भारतीय मार्केट में 2025 होंडा एसपी160 का मुकाबला यामाहा एफजेड-एस एफआई, बजाज पल्सर 125 और अपाचे आरटीआर 1602वी से शुरू हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited