SUV मार्केंट में 5 नई कारों के साथ धमाल मचाएगी Honda, अगले महीने से एलिवेट की बुकिंग, प्राइस पर सरप्राइज
Honda Elevate SUV Launched: एलिवेट 4,312mm लंबी और 1,650mm ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2,650mm है। इसमें 458 लीटर का बूट स्पेस और 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। डिजाइन पर नजर डालें तो एलिवेट में पतले, एलईडी हेडलाइट्स और दो फॉग लैंप्स के नीचे एक बड़ा ग्रिल है।
होंडा एविलेट रेट
- होंडा ने लॉन्च की एलिवेट एसयूवी
- कीमत का नहीं किया खुलासा
- अगले महीने से शुरू हो जाएगी बुकिंग
ये भी पढ़ें - Post Office भी बना सकता है आपको करोड़पति, डेली बचाने होंगे सिर्फ 666 रु
संबंधित खबरें
कार का डायमेंशन और लाइट सेट-अप
एलिवेट 4,312mm लंबी और 1,650mm ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2,650mm है। इसमें 458 लीटर का बूट स्पेस और 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। डिजाइन पर नजर डालें तो एलिवेट में पतले, एलईडी हेडलाइट्स और दो फॉग लैंप्स के नीचे एक बड़ा ग्रिल है।
हेडलाइट्स और एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप सिटी जैसे मोटे क्रोम बार से जुड़ी हुई हैं। एलिवेट में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। एलीवेट के रियर में रैपराउंड टेल-लाइट्स भी हैं।
दमदार है इंजन
होंडा एलीवेट में केवल एक इंजन ऑप्शन (1.5-लीटर पेट्रोल इंजन) है। इसमें 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 121hp और 145Nm का टॉर्क जनरेट करने की कैपेसिटी रखता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगी। आगे इसका इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन मॉडल भी पेश किया जाएगा।
अनुमानित कीमत और टोकन अमाउंट
वैसे तो होंडा ने एलिवेट की कीमतों का ऐलान नहीं किया है। मगर रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 11 से 17 लाख रु तक हो सकती है। वहीं कार की बुकिंग के लिए अनऑफिशियल टोकन अमाउंट 21000 रु चल रहा है।
कैसे हैं कार के फीचर्स
एलिवेट के डैशबोर्ड में फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन है। एलीवेट एक सनरूफ वाली कार होगी। कार में 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन - Android Auto और Apple CarPlay - और एक रियर पार्किंग कैमरा भी है।
कार में मिलेगा सेंसिंग ADAS फीचर
होंडा अपने होंडा सेंसिंग ADAS फीचर को एलिवेट में भी यूज करेगी, जिसमें टक्कर कम करने वाला ब्रेकिंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट जैसी खासियतें हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, आने वाली है Maruti Suzuki की नई जनरेशन Alto
3 दिन बाद लॉन्च होगी नई Mahindra XEV 9e, दिखाया इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन
Motoverse 2024: Royal Enfield Scram 440 से हटा पर्दा, मिला ज्यादा दमदार इंजन
Ola Electric को लगातार हो रहा नुकसान, 500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी कंपनी
Mahindra Scorpio Classic पर बंपर डिस्काउंट, सस्ते में पूरा हो जाएगा एसयूवी का सपना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited