Tata Curvv: कितनी मजबूत है पहली देशी कूप SUV, सेफ्टी में मिले इतने सितारे
हाल ही में टाटा ने अपनी नई कूप SUV कर्व को भारत में पेश कर दिया है। हालांकि इस कार को 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। अब टाटा कर्व की सेफ्टी रेटिंग सामने आ गई है। आइये जानते हैं कि टाटा की यह कार वास्तव में कितनी सुरक्षित है?
कितनी मजबूत है देश की पहली कूप SUV, सेफ्टी में मिले इतने सितारे
Tata Curvv Safety: टाटा ने हाल ही में अपनी नई कूप SUV कर्व को लोगों के सामने पेश किया है। इस कार को आधिकारिक रूप से 7 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में इस कार की सेफ्टी रेटिंग को लेकर एक अहम खबर सामने आ रही है। ऑटोमोबाइल वेबसाइट कारवाले की मानें तो टाटा कर्व ICE (इंटरनल कंबशन इंजन) और टाटा कर्व EV को ग्लोबल NCAP और भारत NCAP में टेस्ट किया जा चुका है। टाटा की कारों को उनकी जबरदस्त सेफ्टी के लिए भी जाना जाता है। आइये जानते हैं कि टाटा कर्व को सेफ्टी में कितने स्टार मिले हैं?
सितारों से लैस है टाटा की कारें
आपको बता दें कि देश में सबसे अधिक 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कारें टाटा के लाइनअप में ही मौजूद हैं। टाटा की पंच, पंच EV, नैक्सॉन, नैक्सॉन EV, हैरियर, सफारी और अल्ट्रोज जैसी कारों को ग्लोबल NCAP से सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। जल्द ही टाटा कर्व का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा कर्व को ग्लोबल NCAP और भारत NCAP में 5 स्टार्ट सेफ्टी रेटिंग मिली है। हालांकि अभी कार के क्रैश टेस्ट को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो 7 अगस्त को लॉन्च होने पर ही इस कार की सेफ्टी रेटिंग को लेकर कुछ भी साफ हो पायेगा।
यह भी पढ़ें: Budget 2024: बजट में बिहार को लेकर वित्त मंत्री का खुला पिटारा, जानें कहा बनेंगे हाईवे-अस्पताल और एयरपोर्ट
टाटा कर्व के सेफ्टी फीचर्स
टाटा कर्व देश की पहली कूप SUV है और दिखने में यह काफी मस्कुलर और बोल्ड है। कार में ABS के साथ-साथ EBD, ऑटो होल्ड फंक्शन वाला इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 6 एयरबैग्स और ADAS फीचर्स भी मौजूद हैं। कार के इंटीरियर में 12.3 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा और साथ ही 10.25 इंच की स्क्रीन वाला डिजिटल डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
5 डुअल टोन और 6 मोनोटोन रंगों में आएगी नई e Vitara, पहली Maruti Electric SUV
Maruti Suzuki Swift की बिक्री में लगातार आ रही गिरावट, ग्राहकों की दिलचस्पी बदली
शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई 2025 Toyota Camry, जानें कितनी हाइटेक है कार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited