हर साल घटती है आपकी बाइक और कार की वैल्यू, कितनी कम हुई कीमत ऐसे करें चेक
कार या बाइक खरीदने में लोग अपनी मेहनत की कमाई इन्वेस्ट करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं हर साल आपकी बाइक या कार की कीमत कम हो जाती है। इसे ही कार या बाइक की डेप्रिसिएशन रेट कहते हैं। आइये जानते हैं कि आप अपनी बाइक या फिर कार की कीमत में हुई इस कमी को किस तरह कैलकुलेट कर सकते हैं।
र साल घटती है आपकी बाइक और कार की वैल्यू, कितनी कम हुई कीमत ऐसे करें चेक
Car Depreciation Value: कार या बाइक खरीदने के लिए लोग अपनी मेहनत की कमाई इन्वेस्ट करते हैं। लेकिन शोरूम से बाहर निकलते ही कार या फिर बाइक की कीमत में कमी होने लगती है। शोरूम से बाहर आते ही आपकी कार या बाइक की कीमत में 5% तक की कमी हो जाती है। इतना ही नहीं, हर साल आपकी कार और बाइक की कीमत पहले के मुकाबले कम होती जाती है। इसे ही कार/बाइक का डेप्रीसिएशन रेट कहते हैं। जब भी आप इंश्योरेंस खरीदते या क्लेम करते हैं तो आपकी कार या बाइक का डेप्रीसिएशन रेट कैलकुलेट किया जाता है। आइये जानते हैं कि आप अपनी कार या बाइक के डेप्रीसिएशन रेट को कैसे कैलकुलेट कर सकते हैं।
क्यों कम होती है कीमत?
समय के साथ-साथ इस्तेमाल की वजह से कार या बाइक की कीमत में कमी होती जाती है। एक वित्त वर्ष के दौरान किसी भी संपत्ति की कीमत में होने वाली कमी को डेप्रीसिएशन रेट कहा जाता है। किसी भी वाहन का डेप्रीसिएशन रेट उसके इस्तेमाल और उसकी लाइफ पर निर्भर करता है। किसी भी वाहन की कीमत में हुई कुल कमी को कार या बाइक वैल्यू कैलकुलेटर की मदद से मापा जा सकता है। किसी भी वाहन के डेप्रीसिएशन रेट की गणना सालाना 40% की अधिकतम दर से की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Mahindra XUV 3XO Booking: SUV ने की जबरदस्त एंट्री, एक घंटे में ही बुक हुई 50,000 कारें
इससे भी पड़ता है फर्क
क्लियर टैक्स के अनुसार अगर किसी भी दोपहिया वाहन या कार को किसी कंपनी के बिना किराये पर चलवाया जाता है तो उसकी कीमत पर सालाना 15% की दर से डेप्रिसिएशन रेट की गणना की जाती है। वहीं दूसरी तरफ अगर किसी कंपनी के माध्यम से दोपहिया वाहन या कार को किराए पर चलाया जाए तो उसके डेप्रिसिएशन रेट को 30% सालाना की दर से कैलकुलेट किया जाता है। अगर आपकी कार किसी कंपनी में नहीं चलती है तो उसकी कीमत हर साल 15% की दर से कम होगी। वहीं अगर आप अपनी कार को किसी कंपनी के माध्यम से किराए पर चलाते हैं तो उसकी कीमत में हर साल 30% की दर से कमी होगी। सरकार के नियमों के अनुसार आपकी कार की कीमत हर साल अधिकतम 40% ही कम हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
MG ने पेश की नई M9 लग्जरी MPV, इस महीने से कंपनी शुरू करेगी कार की बुकिंग
Tata Motors ने जमाया Auto Expo में माहौल, Avinya X कॉन्सेप्ट से हटाया पर्दा
20 साल बाद लौट आई Tata Sierra, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS समेत मिले ये फीचर्स
MG ने भारत में शोकेस की नई Cyberster EV, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार
Hyundai Creta EV ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च, हाइटेक फीचर्स से लोडेड Electric SUV
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited