रंग लगा के कोई बैठ जाए कार के अंदर, तो कैसे करें साफ

Car Care Tips: आपकी कार को साफ और गंदगी मुक्त रखने में आपकी मदद करने के लिए आज हम आपको कुछ घरेलू उत्पादों की मदद से कार की सीटों को साफ करने के कुछ उपयोगी और आसान टिप्स बता रहे हैं।

हम आपको कुछ घरेलू उत्पादों की मदद से कार की सीटों को साफ करने के कुछ उपयोगी और आसान टिप्स बता रहे हैं।

मुख्य बातें
  • कपड़े की सीट की तुलना में चमड़े की सीट साफ करना ज्यादा कठिन
  • नेल पॉलिश रिमूवर या रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें
  • दाग वाली जगह पर क्लब सोडा का हल्के से स्प्रे कर सकते हैं

Car Care Tips: होली में कई बार आप त्यौहार मनाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह कार से जाते हैं। ऐसे में आपके कपड़ो और शरीर में लगे दाग आपकी कार की सीट और उसके इंटीरियर पार्ट् में लग सकते हैं। जिसके बाद कार काफी गंदी और दागदार हो सकती हैं। इसलिए, आपकी कार को साफ और गंदगी मुक्त रखने में आपकी मदद करने के लिए आज हम आपको कुछ घरेलू उत्पादों की मदद से कार की सीटों को साफ करने के कुछ उपयोगी और आसान टिप्स बता रहे हैं।

संबंधित खबरें

चमड़े की सीट को कैसे साफ करें

संबंधित खबरें

प्रीमियम क्वालिटी की वजह से कपड़े की सीट की तुलना में चमड़े की सीटों को साफ करने में ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। इसलिए नीचे दिए गए इन टिप्स से आप खुद सीट साफ कर सकते हैं। सबसे पहले नेल पॉलिश रिमूवर या रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें। शराब में डूबी हुई कॉटन बॉल से दाग को हटाने से धीरे-धीरे चमड़े से गंदगी हट जाएगी और जब दाग हट जाए, तो सीट को अल्कोहल या गर्म पानी और डिश सोप से साफ करें।

संबंधित खबरें
End Of Feed