रंग लगा के कोई बैठ जाए कार के अंदर, तो कैसे करें साफ
Car Care Tips: आपकी कार को साफ और गंदगी मुक्त रखने में आपकी मदद करने के लिए आज हम आपको कुछ घरेलू उत्पादों की मदद से कार की सीटों को साफ करने के कुछ उपयोगी और आसान टिप्स बता रहे हैं।
हम आपको कुछ घरेलू उत्पादों की मदद से कार की सीटों को साफ करने के कुछ उपयोगी और आसान टिप्स बता रहे हैं।
मुख्य बातें
- कपड़े की सीट की तुलना में चमड़े की सीट साफ करना ज्यादा कठिन
- नेल पॉलिश रिमूवर या रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें
- दाग वाली जगह पर क्लब सोडा का हल्के से स्प्रे कर सकते हैं
Car Care Tips: होली में कई बार आप त्यौहार मनाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह कार से जाते हैं। ऐसे में आपके कपड़ो और शरीर में लगे दाग आपकी कार की सीट और उसके इंटीरियर पार्ट् में लग सकते हैं। जिसके बाद कार काफी गंदी और दागदार हो सकती हैं। इसलिए, आपकी कार को साफ और गंदगी मुक्त रखने में आपकी मदद करने के लिए आज हम आपको कुछ घरेलू उत्पादों की मदद से कार की सीटों को साफ करने के कुछ उपयोगी और आसान टिप्स बता रहे हैं। संबंधित खबरें
चमड़े की सीट को कैसे साफ करें संबंधित खबरें
प्रीमियम क्वालिटी की वजह से कपड़े की सीट की तुलना में चमड़े की सीटों को साफ करने में ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। इसलिए नीचे दिए गए इन टिप्स से आप खुद सीट साफ कर सकते हैं। सबसे पहले नेल पॉलिश रिमूवर या रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें। शराब में डूबी हुई कॉटन बॉल से दाग को हटाने से धीरे-धीरे चमड़े से गंदगी हट जाएगी और जब दाग हट जाए, तो सीट को अल्कोहल या गर्म पानी और डिश सोप से साफ करें।संबंधित खबरें
कपड़े की सीट कैसे साफ करेंसंबंधित खबरें
अपनी कार को घर में साफ करने के लिए क्लब सोडा का प्रयोग करें। दाग वाली जगह पर इसे हल्के से स्प्रे करें और दाग को हटाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें, फिर इसे एक साफ तौलिये से पोंछ लें। बेकिंग सोडा के घोल का प्रयोग करें। एक कप गर्म पानी के साथ ¼ कप बेकिंग सोडा मिलाएं, फिर घोल की एक हल्की परत और एक टूथब्रश का उपयोग दाग को साफ करने के लिए करें। अगर दाग मुश्किल है, तो घोल को करीब 30 मिनट तक लगा रहने दें। आप एक सिरका मिश्रण का प्रयोग करके भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए एक बाल्टी में एक कप सिरका, डिश सोप की कुछ बूंदें और लगभग एक गैलन गर्म पानी मिलाएं। फिर मिश्रण को दाग पर थपथपाएं और ब्रश का उपयोग करके इसे सीट से हटा दें, सीट को साफ करने के लिए साफ पानी का उपयोग करें।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited