Bharat Mobility Expo 2025: तीन जगह लगेगा कारों का मेला, कहां क्या होगा, कैसे मिलेंगे फ्री पास, जानें सबकुछ

Auto Expo 2025 Free Pass: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 (Auto Expo 2025) का उद्घाटन किया जाएगा। 19 जनवरी 2025 से कारों के मेले, भारत मोबिलिटी एक्स्पो (Bharat Mobility Expo 2025) को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस बार आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो का आयोजन तीन अलग-अलग जगहों पर किया जाएगा। किस जगह कौन से कार्यक्रम देखने को मिलेंगे और भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 का फ्री पास कैसे मिलेगा, ये सबकुछ हम यहां बता रहे हैं।

तीन जगह लगेगा कारों का मेला, कहां क्या होगा, कैसे मिलेंगे फ्री पास

Bharat Mobility Expo: 17 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Expo 2025) का उद्घाटन किया जाएगा। 19 जनवरी 2025 से भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 के दरवाजे आम जनता के लिए खोल दिए जायेंगे। ऑटो एक्सपो 2025 (Auto Expo 2025) या भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 भारत मंडपम के साथ ही द्वारका के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में भी आयोजित किया जायेगा। कौन सी जगह पर आपको क्या चीजें देखने को मिलेंगी और भारत मोबिलिटी एक्सपो का फ्री पास कैसे प्राप्त किया जा सकता है। आज हम आपको इससे संबंधित सारी जानकारी देने जा रहे हैं।

भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में कहां क्या होगा?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 का आयोजन भारत मंडपम, यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर और इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में होने वाला है। आइये आपको बताते हैं कि किस जगह पर किस कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है। प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में ऑटो एक्सपो मोटर शो का आयोजन होगा। आप यहां टायर शो, बैटरी शो, मोबिलिटी टेक, स्टील इनोवेशन और भारतीय साइकिल शो का मजा ले सकते हैं। द्वारका स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में प्रमुख रूप से ऑटो एक्सपो कॉम्पोनेन्ट शो का आयोजन किया जाएगा। वहीं ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो का आयोजन होगा।

End Of Feed