आपकी बाइक के पीछे भागते हैं कुत्ते तो करें ये काम, दोबारा कभी नहीं करेंगे परेशान

बाइक के पीछे कुत्ते भागने की समस्या से बहुत लोग परेशान होते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग घबराकर गाड़ी की रफ्तार बढ़ा देते हैं। आज हम आपको इस समस्या का हल बताने वाले हैं जिसके बाद कुत्ते पीछे भागना ही छोड़ देंगे।

हम आपको बता रहे हैं आसान सा तरीका जिससे कुत्ते आपके पीछे भागना ही छोड़ देंगे

मुख्य बातें
  • बाइक के पीछे भागते हैं कुत्ते?
  • आपको करना होगा सिर्फ 1 काम
  • हमेशा के लिए मिलेगी निजात

How To Get Rid Of Dogs Chasing Bike: बाइक चलाने वालों के साथ एक समस्या हमेशा बनी रहती है जिससे ज्यादातर लोग जूझते ही होंगे। दिन या रात किसी भी समय रास्ते में कई जगह आपकी बाइक के पीछे कुत्ते भागते होंगे, इसी वजह से चालाने वाला बुरी तरह घबरा जाता है और कई बार दुर्घटना का शिकार भी हो जाता है। हाल में उड़ीसा का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें स्कूटर से बच्चों को लेकर जा रही एक महिला के पीछे कुत्ते भागते हैं और घबराकर वो सामने खड़ी एक कार से जा टकराती है। तो यहां हम आपको बता रहे हैं आसान सा तरीका जिससे कुत्ते आपके पीछे भागना ही छोड़ देंगे।

करना होगा सिर्फ ये काम

कुत्ता पीछे पड़ता है तो आप घबराकर सबसे पहले एक ही गलती करते होंगे, बाइक की रफ्तार बढ़ाते हैं? आपको बस यही करने से बचना होगा। इससे बिल्कुल अलग जैसे ही आपकी गाड़ी के पीछे कुत्ता दौड़े, आपको अपनी बाइक या स्कूटर रोक देना चाहिए। ऐसा करने पर कुत्ता आपके पीछे भागने की जगह अमूमन पूंछ हिलाने लगता है और पलटकर वापस चला जाता है। हिम्मत दिखाकर जब आप दो-तीन बार यही करते हैं तो ये कुत्ते हमेशा के लिए आपके पीछे भागना छोड़ देते हैं।

क्यों पीछे भागते हैं कुत्ते?

आपने गौर किया होगा कि हर मुहल्ले के कुत्ते बाइक का पीछा नहीं करते, कुछ जगहों पर हमेशा आपको इस परेशानी का समाना करना पड़ता होगा। दरअसल वो आपकी बाइक का पीछा कर रहे होते हैं। तेज रफ्तार बाइक्स के पीछे ये सबसे ज्यादा पड़ते हैं, इसकी वजह क्या है? निजी स्तर पर इन खास जगहों के आस-पास के लोगों से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि कई बार कुत्तों के पिल्ले बाइक के नीचे आकर मर जाते हैं। हर जगह लगभग यही बात सुनने को मिली। ऐसे में कहा जा सकता है कि बाइक के पीछे कुत्ते भागने की यही वजह है।

End Of Feed