कैसे जीत सकते हैं Ola का 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड स्कूटर, बस करना होगा ये काम

How To Win Ola Sona: ओला ने एस1 प्रो का लिमिटेड एडिशन पेश किया है जिसका नाम ओला एस1 प्रो सोना है। इसका नाम ही स्कूटर की सबसे बड़ी खायियत सोना पर रखा गया है। ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 प्रो सोना लिमिटेड एडिशन को 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड कई पुर्जे दिए हैं। इनके साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक धाकड़ हो जाता है।

सका ना स्कटर सबसे बड़ी ायियत ोना पर खा या है

मुख्य बातें
  • कैसे जीत सकते हैं ओला सोना
  • 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड पुर्जे लगे
  • ओला सोना कॉन्टेस्ट से जीत लें

How To Win Ola Sona: भारत में बहुत तेजी से आगे बढ़ती ओला इलेक्ट्रिक इस समय ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई हैं। अब कंपनी ने इसका लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है जिसका नाम ओला एस1 प्रो सोना है। इसका नाम ही स्कूटर की सबसे बड़ी खायियत सोना पर रखा गया है। ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 प्रो सोना लिमिटेड एडिशन को 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड कई पुर्जे दिए हैं। इनके साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक धाकड़ हो जाता है।

कैसे जीत सकते हैं सोना

अगर आप शोरूम जाकर ओला एस1 प्रो सोना खरीद नहीं सकते, तो इसे जीता भी जा सकता है। इसके लिए कंपनी ने ओला सोना कॉन्टेस्ट चलाया है। ओला इलेक्ट्रिक का एस1 प्रो सोना जीतने के लिए आपको किसी भी ओला स्टोर के बाहर जाकर ओला एस1 प्रो के साथ फोटो या वीडियो बनाकर पोस्ट करना होगा।

End Of Feed