HPCL Times Drive Auto Summit And Awards: आज होगा इनोवेशन-ग्रीन मोबिलिटी और एक्सीलेंस का संगम, जानें कैसे देखें लाइव
HPCL Times Drive Auto Summit & Awards 2025: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एवं अवार्ड्स 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट और अवार्ड्स 2025 में चार पहिया, दो पहिया, कमर्शियल व्हीकल, इंडस्ट्री इनोवेशन और न्यू एज मोबिलिटी सॉल्यूशन में बेहतरीन उपलब्धियों को सम्मानित किया जाएगा। यह अवॉर्ड्स परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी, डिजाइन और कंज्यूमर इम्पैक्ट के आधार पर दिए जाएंगे।

HPCL टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स 2025
HPCL Times Drive Auto Summit & Awards 2025: देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 25 मार्च 2025 को HPCL द्वारा प्रायोजित टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स 2025 का आयोजन हो रहा है। यह इवेंट ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में इनोवेशन, स्थिरता और मोबिलिटी के फ्यूचर का जश्न मनाने और इंडस्ट्री में संवाद को बढ़ावा देने वाला एक प्रमुख कार्यक्रम है। "ड्राइविंग टुमॉरो: इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी एंड फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी" थीम के तहत टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स 2025, 25 मार्च को शाम 5 बजे से शुरू होगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे शिरकत
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एवं अवार्ड्स 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इवेंट की शुरुआत केंद्रीय मंत्री के विशेष संबोधन से होगी। केंद्रीय मंत्री 'The evolving landscape of the automobile industry, highlighting technological advancements, the shift toward sustainable practices, and the rise of electric vehicles' विषय पर अपनी बात रखेंगे। उद्घाटन भाषण टाइम्स नेटवर्क के सीओओ और प्रेसिडेंट रोहित चड्डा द्वारा दिया जाएगा।
Times Drive
टाइम्स ड्राइव ने ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुड़ने का अंदाज बदला है। यहां आपको मिलती है पूरी पारदर्शिता, गहरी पड़ताल और लेटेस्ट डिजिटल इनोवेशन के साथ सबसे सटीक ऑटो रिव्यूज। Times Drive एक नई जनरेशन का डिजिटल ऑटो प्लेटफॉर्म है, जहां आपको मिलता है गाड़ियों का सटीक और बेहतरीन रिव्यू।
HPCL Times Drive Auto Summit & Awards 2025 - लाइव इवेंट कवरेज और ऑटोमोटिव प्रतिभा के भव्य उत्सव को यहां देखें:-
TimesDrive Auto Summit & Awards 2025: क्या होगा खास
इसका थीम होगा "ड्राइविंग टुमॉरो: इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी और फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी", जो टाइम्सड्राइव.इन की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अहम भूमिका को दर्शाता है। इस समिट में एक्सपर्ट पैनल डिस्कशन, फायरसाइड चैट और अवार्ड सेरेमनी होगी, जहां ऑटोमोबाइल डिजाइन, परफॉर्मेंस, सेफ्टी, सस्टेनेबिलिटी और कस्टमर एक्सपीरियंस के आधार पर बेस्ट ब्रांड्स और इनोवेशन को सम्मानित किया जाएगा।
TimesDrive.in एक नया डिजिटल ऑटोमोटिव प्लेटफॉर्म है, जहां आपको गाड़ियों का प्रामाणिक और इनसाइटफुल (सटीक) रिव्यू मिलता है। यह ट्रांसपेरेंसी, डीप एनालिसिस और नई डिजिटल टेक्नोलॉजी के आधार पर किया जाता है। Times Drive ने इस इंडस्ट्री से जुड़ने और गाड़ियों को समझने का तरीका बदल दिया है।
टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट और अवार्ड्स 2025 में चार पहिया, दो पहिया, कमर्शियल व्हीकल, इंडस्ट्री इनोवेशन और न्यू एज मोबिलिटी सॉल्यूशन में बेहतरीन उपलब्धियों को सम्मानित किया जाएगा। यह अवॉर्ड्स परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी, डिजाइन और कंज्यूमर इम्पैक्ट के आधार पर दिए जाएंगे। यह समिट ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के अनुभवी एक्सपर्ट्स और लीडर्स को एक प्लेटफार्म पर लाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

किआ EV6 फेसलिफ्ट हो गई लॉन्च, एक चार्ज में कर देगी 600 किलोमीटर पार

इस दिन लॉन्च होगी नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, इन धांसू फीचर्स से होगी लैस

नितिन गडकरी बोले- 5 साल में भारत बनेगा दुनिया का नंबर-1 EV मार्केट

Times Drive Auto Summit And Awards 2025: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में क्या है सबसे बड़ी बाधा, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने खास बातें रखीं सामने

Times Drive Auto Summit & Awards 2025: भविष्य में कैसी होगी कार की टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्री लीडर्स ने गिनाए तीन प्रमुख स्तंभ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited