होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

HPCL Times Drive Auto Summit And Awards: आज होगा इनोवेशन-ग्रीन मोबिलिटी और एक्सीलेंस का संगम, जानें कैसे देखें लाइव

HPCL Times Drive Auto Summit & Awards 2025: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एवं अवार्ड्स 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट और अवार्ड्स 2025 में चार पहिया, दो पहिया, कमर्शियल व्हीकल, इंडस्ट्री इनोवेशन और न्यू एज मोबिलिटी सॉल्यूशन में बेहतरीन उपलब्धियों को सम्मानित किया जाएगा। यह अवॉर्ड्स परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी, डिजाइन और कंज्यूमर इम्पैक्ट के आधार पर दिए जाएंगे।

Times Drive Auto Summit And Awards 2025Times Drive Auto Summit And Awards 2025Times Drive Auto Summit And Awards 2025

HPCL टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स 2025

HPCL Times Drive Auto Summit & Awards 2025: देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 25 मार्च 2025 को HPCL द्वारा प्रायोजित टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स 2025 का आयोजन हो रहा है। यह इवेंट ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में इनोवेशन, स्थिरता और मोबिलिटी के फ्यूचर का जश्न मनाने और इंडस्ट्री में संवाद को बढ़ावा देने वाला एक प्रमुख कार्यक्रम है। "ड्राइविंग टुमॉरो: इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी एंड फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी" थीम के तहत टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स 2025, 25 मार्च को शाम 5 बजे से शुरू होगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे शिरकत

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एवं अवार्ड्स 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इवेंट की शुरुआत केंद्रीय मंत्री के विशेष संबोधन से होगी। केंद्रीय मंत्री 'The evolving landscape of the automobile industry, highlighting technological advancements, the shift toward sustainable practices, and the rise of electric vehicles' विषय पर अपनी बात रखेंगे। उद्घाटन भाषण टाइम्स नेटवर्क के सीओओ और प्रेसिडेंट रोहित चड्डा द्वारा दिया जाएगा।

Times Drive

टाइम्स ड्राइव ने ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुड़ने का अंदाज बदला है। यहां आपको मिलती है पूरी पारदर्शिता, गहरी पड़ताल और लेटेस्ट डिजिटल इनोवेशन के साथ सबसे सटीक ऑटो रिव्यूज। Times Drive एक नई जनरेशन का डिजिटल ऑटो प्लेटफॉर्म है, जहां आपको मिलता है गाड़ियों का सटीक और बेहतरीन रिव्यू।

End Of Feed