‘HR बात करेंगे….’, Ola इलेक्ट्रिक के CEO की वॉर्निंग हो रही वायरल, यहां जानें पूरा मामला
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के CEO भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने कंपनी के कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है। भाविश अग्रवाल द्वारा दी गई यह वॉर्निंग फिलहाल इंटरनेट पर काफी चर्चा में है। कर्मचारियों को लिखे अपने मैसेज में भाविश अग्रवाल ने कहा ‘सोमवार से अटेंडेंस का बेहतर, नया और ज्यादा सख्त सिस्टम शुरू किया जाएगा। आप में से ऐसे लोग जिन्होंने आपको दी गई स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल किया है, आपसे HR बात करेंगे।
Ola इलेक्ट्रिक के CEO की वॉर्निंग हो रही वायरल
Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी है। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने कंपनी के कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है। भाविश अग्रवाल द्वारा दी गई यह वॉर्निंग फिलहाल इंटरनेट पर काफी चर्चा में है। दरअसल भाविश अग्रवाल ने कंपनी के कर्मचारियों की अटेंडेंस का डेटा देखा जो काफी खराब था और उन्हें यह देखकर बेहद शॉकिंग लगा। दूसरी तरफ कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि फेशियल रिकग्निशन () सही से काम नहीं करता जिस वजह से अटेंडेंस का डेटा खराब हुआ है। इसी बात पर भाविश अग्रवाल ने कहा ‘HR से आपसे बात करेंगे’। फिलहाल यह वॉर्निंग इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
अटेंडेंस का बेहतर तरीका
ओला इलेक्ट्रिक के CEO ने वॉर्निंग जारी करते हुए कर्मचारियों से कहा है कि अटेंडेंस का एक नया और बेहतर सिस्टम शुरू किया जाएगा। कर्मचारियों को लिखे अपने मैसेज में भाविश अग्रवाल ने कहा ‘सोमवार से अटेंडेंस का बेहतर, नया और ज्यादा सख्त सिस्टम शुरू किया जाएगा। आप में से ऐसे लोग जिन्होंने आपको दी गई स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल किया है, आपसे HR बात करेंगे। अब तक मैंने जो सर्वश्रेष्ठ बहाना सुना है वो फेशियल रिकग्निशन के गलत डेटा का है। बेसिक समझ का मजाक न बनाएं।’
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, एक साल में बेच डालीं 20 लाख कारें
‘सबका अपना आत्मसम्मान है’
भाविश अग्रवाल ने अपने कर्मचारियों को काफी लंबा-चौड़ा संदेश दिया है। अपने मैसेज में आगे भाविश अग्रवाल ने कहा है कि कर्मचारियों में इतना आत्मसम्मान तो होना चाहिए कि वो कंपनी को धोखा देकर बिना किसी वैध कारण के छुट्टी न लें। साथ ही भाविश ने यह भी कहा कि ऐसा व्यवहार उन सभी कर्मचारियों की निंदा है जो वास्तविक रूप से अपने काम को पूरी श्रद्धा और मेहनत से कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Electric Cars: क्या बढ़ने वाले हैं इलेक्ट्रिक कारों के दाम, नितिन गडकरी दिया बड़ा बयान
Yamuna Expressway जाने से पहले चेक कर लें नई स्पीड लिमिट, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Tata Motors को मिला बड़ा ऑर्डर, इस राज्य में अब चमकेंगी इतनी हजार गाड़ियां
Maruti Suzuki ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, एक साल में बेच डालीं 20 लाख कारें
जल्द आ रहा है Force Gurkha का नया बेस वेरिएंट, Thar और Jimny का टेंशन बढ़ाएगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited