‘HR बात करेंगे….’, Ola इलेक्ट्रिक के CEO की वॉर्निंग हो रही वायरल, यहां जानें पूरा मामला

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के CEO भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने कंपनी के कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है। भाविश अग्रवाल द्वारा दी गई यह वॉर्निंग फिलहाल इंटरनेट पर काफी चर्चा में है। कर्मचारियों को लिखे अपने मैसेज में भाविश अग्रवाल ने कहा ‘सोमवार से अटेंडेंस का बेहतर, नया और ज्यादा सख्त सिस्टम शुरू किया जाएगा। आप में से ऐसे लोग जिन्होंने आपको दी गई स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल किया है, आपसे HR बात करेंगे।

Ola इलेक्ट्रिक के CEO की वॉर्निंग हो रही वायरल

Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी है। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने कंपनी के कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है। भाविश अग्रवाल द्वारा दी गई यह वॉर्निंग फिलहाल इंटरनेट पर काफी चर्चा में है। दरअसल भाविश अग्रवाल ने कंपनी के कर्मचारियों की अटेंडेंस का डेटा देखा जो काफी खराब था और उन्हें यह देखकर बेहद शॉकिंग लगा। दूसरी तरफ कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि फेशियल रिकग्निशन () सही से काम नहीं करता जिस वजह से अटेंडेंस का डेटा खराब हुआ है। इसी बात पर भाविश अग्रवाल ने कहा ‘HR से आपसे बात करेंगे’। फिलहाल यह वॉर्निंग इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।

अटेंडेंस का बेहतर तरीका

ओला इलेक्ट्रिक के CEO ने वॉर्निंग जारी करते हुए कर्मचारियों से कहा है कि अटेंडेंस का एक नया और बेहतर सिस्टम शुरू किया जाएगा। कर्मचारियों को लिखे अपने मैसेज में भाविश अग्रवाल ने कहा ‘सोमवार से अटेंडेंस का बेहतर, नया और ज्यादा सख्त सिस्टम शुरू किया जाएगा। आप में से ऐसे लोग जिन्होंने आपको दी गई स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल किया है, आपसे HR बात करेंगे। अब तक मैंने जो सर्वश्रेष्ठ बहाना सुना है वो फेशियल रिकग्निशन के गलत डेटा का है। बेसिक समझ का मजाक न बनाएं।’

End Of Feed