Hyundai Alcazar Facelift के वेरिएंट्स और खास फीचर्स, कीमत भी जान लीजिये

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी ह्यून्दे की कारों को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। हाल ही में ह्यून्दे ने भारत में अपनी 7 सीटर SUV अलकजार का नया फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया है? क्या आप इस कार को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं? अगर हां तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की साबित हो सकती है। आज हम आपको ह्यून्दे अलकजार के विभिन्न वेरिएंट्स और उनके खास फीचर्स और कीमत के बारे में बताएंगे।

Hyundai Alcazar Facelift

Hyundai Alcazar Facelift के वेरिएंट्स और खास फीचर्स, कीमत भी जान लीजिये

Hyundai Alcazar Facelift: भारत की मिड साइज SUV सेगमेंट में किआ और ह्यून्दे जैसी दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनियों का बोलबाला है। जहां किआ कि सेल्टोस भारत की सबसे पॉपुलर SUVs में से एक है, वहीं ह्यून्दे की क्रेटा को सुपरहिट का टैग भी मिल चुका है। हाल ही में ह्यून्दे ने भारत में अपनी 6 और 7 सीटर SUV अलकजार का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। आज हम आपको ह्यून्दे अलकजार फेसलिफ्ट के विभिन्न वेरिएंट्स, उनके खास फीचर्स और उनकी कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप भी ह्यून्दे अलकजार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की हो सकती है।

कितने वेरिएंट में लॉन्च हुई कार
नई ह्यून्दे अलकजार फेसलिफ्ट को भारत में 15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। भारत में यह कार कुल 4 वेरिएंट में पेश की जाएगी। भारत में इस कार को 4 इंजन ऑप्शंस में ऑफर किया जाएगा। ह्यून्दे अलकजार को 1.5 लीटर के टर्बो पेट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन, 1.5 लीटर के टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ही 1.5 लीटर के डीजल मैन्युअल ट्रांसमिशन और 1.5 लीटर के डीजल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Steelbird ने लॉन्च किया गणेश एडिशन हेलमेट, मिले जोरदार ग्राफिक्स और कीमत कम

Hyundai Alcazar Facelift के खास फीचर्स
ह्यून्दे अलकजार में फुल LED लाइट्स, 18 इंच के डायमंड कट वाले एलॉय व्हील्स मिलते हैं। साथ ही कार में पैनारोमिक सनरूफ और सिक्वेन्शल इंडीकेटर्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कार में 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। साथ ही बोसे स्पीकर सिस्टम भी दिया गया है। साथ ही कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

वेरिएंट्स और उनकी कीमत
वेरिएंट का नाम 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल मैन्युअल 1.5 लीटर पेट्रोल टर्बो ऑटोमैटिक1.5 लीटर डीजल मैन्युअल1.5 लीटर डीजल ऑटोमैटिक
एग्जीक्यूटिव 7 सीटर14.99 लाख रुपये15.99 लाख रुपये
एग्जीक्यूटिव 7 सीटर मैट15.14 लाख रुपये16.14 लाख रुपये
प्रेस्टीज 7 सीटर17.18 लाख रुपये17.18 लाख रुपये
प्रेस्टीज 7 सीटर मैट17.33 लाख रुपये17.33 लाख रुपये
प्लैटिनम 7 सीटर19.46 लाख रुपये20.91 लाख रुपये19.46 लाख रुपये20.91 लाख रुपये
प्लैटिनम 6 सीटर21 लाख रुपये21 लाख रुपये
प्लैटिनम 7 सीटर DT मैट19.61 लाख रुपये21.06 लाख रुपये19.61 लाख रुपये21.06 लाख रुपये
प्लैटिनम 6 सीटर DT मैट21.15 लाख रुपये21.15 लाख रुपये
सिग्नेचर 7 सीटर21.20 लाख रुपये21.20 लाख रुपये
सिग्नेचर 7 सीटर DT मैट21.35 लाख रुपये21.35 लाख रुपये
सिग्नेचर 6 सीटर21.40 लाख रुपये21.40 लाख रुपये
सिग्नेचर 6 सीटर मैट21.55 लाख रुपये21.55 लाख रुपये
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited