लॉन्च से पहले ही सामने आ गया नई Hyundai Exter का हुलिया, फोटोज हुईं लीक

Hyundai बहुत जल्द नई कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Exter होगा। लॉन्च से पहले ही एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस कार की फोटोज लीक हो गई हैं जिससे इसका हुलिया पूरी तरह सामने आ गया है।

दक्षिण कोरिया के सोल कार नाकम इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये फोटोज शेयर की गई हैं

मुख्य बातें
  • लॉन्च से पहले एक्सटर की फोटो लीक
  • भारत में बहुत जल्द लॉन्च होगी SUV
  • टाटा पंच से होगा इसकी सीधी टक्कर

New Hyundai Exter Images Leaked: ह्यून्दे एक्सटर आने वाले कुछ ही दिन में बिकना शुरू हो जाएगी और भारत में लॉन्च से पहले ही इस कार का हुलिया सामने आ गया है। दक्षिण कोरिया के सोल कार नाकम इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये फोटोज शेयर की गई हैं। ह्यून्दे एक्सटर की कीमत आकर्षक होगी और इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से होने वाला है। नई कार के साथ 4-स्पोक डिजाइन के अलॉय व्हील्स, डुअल टोन कलर और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। विदेशी मार्केट में ये कार कैस्पर नाम से बेची जा रही है जिसे अब ह्यून्दे भारत में लॉन्च करने वाली है।

टाटा पंच को देगी टक्कर

ग्लोबल मार्केट में आगामी ह्यून्दे मिनी एसयूवी से मिलता-जुलता मॉडल कैस्पर नाम से बेचा जा रहा है। अनुमान है कि भारत में इसे नए नाम के अलावा कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। एंट्री लेवल ह्यून्दे मिनी एसयूवी की कीमत वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी कम होगी और इसे देश में अगले त्योहारों के सीजन तक बेचना शुरू किया जाएगा। इसका मुकाबला टाटा पंच के अलावा निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर जैसी कारों से भी होने वाला है।

End Of Feed