2024 Hyundai Alcazar इस तारीख को होगी लॉन्च, मिलेंगे भरपूर हाइटेक फीचर्स

2024 Hyundai Alcazar Facelift Launch Date: ह्यून्दे इंडिया ने मीडिया को ब्लॉक योर डेट का मैसेज भेजा है जिसमें 9 से 14 सितंबर के बीच नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया जाएगा। ये नई ह्यून्दे एल्कजार फेसलिफ्ट एसयूवी होगी जिसे बड़े बदलावों के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है।

कंपनी ने जानकारी दी है कि 9 से 14 सितंबर के बीच नई कार लॉन्च की जाएगी

मुख्य बातें
  • 2024 ह्यून्दे एल्कजार फेसलिफ्ट
  • 9-14 सितंबर के बीच होगी लॉन्च
  • बड़े बदलावों के साथ आ रही कार

2024 Hyundai Alcazar Facelift Launch Date: नई ह्यून्दे एल्कजार फेसलिफ्ट की टेस्टिंग भारत में शुरू हुए अब काफी समय हो गया है और कंपनी इसे जल्द लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने जानकारी दी है कि 9 से 14 सितंबर के बीच नई कार लॉन्च की जाएगी, यानी इसी दौरान 2024 एल्कजार फेसलिफ्ट की बिक्री शुरू होगी। नई क्रेटा के समान एल्कजार फेसलिफ्ट को भी कई पुर्जे, फीचर्स और तकनीक दिए जाएंगे। हालिया टेस्ट मॉडल में क्रेटा जैसे कनेक्टिंग डीआरएल और टर्न इंडिकेटर्स देखने को मिले हैं। अगले हिस्से में आड़ी स्लैट वाली ग्रिल और स्प्लिट एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। सबसे बड़ी जानकारी एडीएएस का रडार सेंसर है, मतलब एयसूवी के साथ लेवल 2 अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम मिलने वाला है।

बिक्री में नहीं कर पाई कमाल

ह्यून्दे की एल्कजार एसयूवी बिक्री के मामले में बहुत कमाल नहीं कर पाई है, इसीलिए कंपनी जल्द इसका फेसलिफ्ट मॉडल भारत में जल्द लॉन्च करने वाली है। ताजा रिपोर्ट में बताया है कि नई एल्कजार फेसलिफ्ट को सितंबर 2024 में लॉन्च किया जाएगा। ह्यून्दे इंडिया का ये इस साल का दूसरा बड़ा लॉन्च होगा, इसे क्रेटा ईवी से पहले लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा बहुत जल्द वेन्यू और ग्रैंड आई10 निओस के अपडेटेड मॉडल भी भारत में लॉन्च किए जाएंगे, हालांकि इनमें अभी कुछ समय बाकी है।

End Of Feed