Hyundai Casper: एक्सटर से भी छोटी SUV लेकर आ रही है ह्यून्दे, जबरदस्त डिजाईन और धांसू फीचर्स से है लैस
ह्यून्दे की क्रेटा भारत में सुपरहिट हो चुकी है और अब जल्द ही कंपनी अपनी नई माइक्रो-SUV को भारतीय मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। इस कार का नाम कैस्पर है और 2021 में कंपनी ने इस कार को दक्षिण कोरिया में अपनी एंट्री लेवल SUV के रूप में पेश किया था। माना जा रहा है कि भारत में यह कार ह्यून्दे सैंट्रो की जगह लेगी।
एक्सटर से भी छोटी SUV लेकर आ रही है ह्यून्दे, जबरदस्त डिजाईन और धांसू फीचर्स से है लैस
Hyundai Casper: ह्यून्दे दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी है और कंपनी की कारों को भारत में काफी पसंद भी किया जाता है। अब हाल ही में कंपनी ने अपनी नई SUV के नाम को भारत में ट्रेडमार्क करवा लिया है। ह्यून्दे की इस नई माइक्रो-SUV का नाम कैस्पर है और साल 2021 में इस कार को दक्षिणी कोरिया में कंपनी की एंट्री लेवल SUV के रूप में पेश किया गया था। कैस्पर ने अपने आकर्षक डिजाईन की बदौलत बहुत से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया था। माना जा रहा है कि भारत में कैस्पर को एक्सटर से कम कीमत में पेश किया जाएगा। आइये जानते हैं कि ह्यून्दे कैस्पर में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।
कितनी बड़ी है ह्यून्दे कैस्पर?
विदेशी कार मार्केटों में मौजूद ह्यून्दे कैस्पर साइज के मामले में मारुती इग्निस जैसी ही है। यह कार 3.5 मीटर लंबी है और इसकी चौड़ाई 1.5 मीटर है। अगर कैस्पर के साइज की तुलना ह्यून्दे एक्सटर से करें तो यह लंबाई में 220 mm छोटी है। कार का डिजाईन बेहद आकर्षक है और इस कार में आपको ऊपर की तरफ DRL और हेडलाइट बंपर में प्रदान की गई हैं। विदेशों में मिलने वाली ह्यून्दे कैस्पर में सनरूफ भी मिलती है लेकिन भारत में आने पर शायद आपको सनरूफ देखने को न मिले।
इंटीरियर और अन्य फीचर्स
कार का इंटीरियर भी काफी आकर्षक है और कार में आपको टू-स्पोक स्टीयरिंग देखने को मिलता है। इसके साथ ही आपको फ्लोटिंग टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलता है। कार का गेयर लीवर डैशबोर्ड में ही देखने को मिलता है। कार में आपको 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है जो 85 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है। अंतर्राष्ट्रीय मार्केटों में मिलने वाली ह्यून्दे कैस्पर में आपको 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 99 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited