जल्द भारत में लॉन्च हो सकती है नई Hyundai Creta EV, टेस्टिंग करता दिखा प्रोडक्शन मॉडल

Hyundai Creta EV Launch Timeline: जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया जाना संभावित है। अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, नए स्पाय फोटो में कार का केबिन देखने को मिला है। हाल में ये फिर से टेस्टिंग करती नजर आई है।

हाल में नई क्रेटा ईवी को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जो पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी दिखी है

मुख्य बातें
  • टेस्टिंग करती दिखी नई क्रेटा ईवी
  • अगले कुछ महीनों में होगी लॉन्च
  • गेम चेंजर हो सकती है ये एसयूवी

Hyundai Creta EV Launch Timeline: ह्यून्दे इंडिया अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें में एक क्रेटा के इलेक्ट्रिक अवतार पर काम कर रही है। जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया जाना संभावित है। अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, नए स्पाय फोटो में कार का केबिन देखने को मिला है। हाल में नई क्रेटा ईवी को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जो पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी दिखी है। नई क्रेटा ईवी के साथ स्टैंडर्ड क्रेटा वाला केबिन दिया जाएगा जिसमें डैशबोर्ड, एसी वेंट्स, ट्विन डिस्प्ले और एचवीएसी पैनल समान हैं।

नए फीचर्स में क्या-क्या शामिल

आगामी ह्यून्दे क्रेटा ईवी के साथ बहुत कुछ नया भी मिलने वाला है। इनमें सेंटर कंसोल पर नया ट्रीटमेंट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, दूसरी जगह पर लगी वेंटिलेटेड सीट बटन, कप होल्डर और ड्राइव मोड सिलेक्ट करने के लिए रोटरी डायल शामिल हैं। इलेक्ट्रिक एसयूवी में किए गए बाकी बदलावों में नया तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ पैडल शिफ्टर्स और स्टीयरिंग के साथ मिला ड्राइव सिलेक्टर स्टॉक शामिल हैं। क्रेटा ईवी को ज्यादातर फीचर्स सामान्य क्रेटा वाले होंगे जिनमें 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस शामिल हैं।

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed