नई क्रेटा मार्केट में मचा रही हंगामा, अब इसके एन लाइन वेरिएंट की बुकिंग हुई शुरू

Hyundai Creta N Line Bookings: Hyundai India की New Creta SUV मार्केट में हंगामा मचा रही है, इसी बीच कंपनी Creta N Line Variant भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। 11 March को पर्दा हटाने से पहले डीलरशिप लेवल पर इसकी Booking शुरू हो गई है।

क्रेटा एन लाइन में दिलचस्पी रखने वाले 20,000 से 25,000 रुपये टोकन देकर इसे बुक कर सकते हैं

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे क्रेटा एन लाइन की बुकिंग शुरू
  • डीलरशिप लेवल पर कर सकते हैं बुक
  • 25,000 रुपये तक लगेगी टोकन राशि

Hyundai Creta N Line Bookings: ह्यून्दे इंडिया 11 मार्च को क्रेटा के एन लाइन वेरिएंट से पर्दा हटाने वाली है। अब जानकारी मिली है कि डीलरशिप लेवल पर इस एसयूवी की बुकिंग शुरू हो चुकी है और क्रेटा एन लाइन में दिलचस्पी रखने वाले 20,000 से 25,000 रुपये टोकन देकर इसे बुक कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इसकी बिक्री और डिलीवरी 11 मार्च से ही शुरू कर दी जाएगी। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ह्यून्दे क्रेटा का एन लाइन वेरिएंट बहुत जोरदार होगा, इसमें नई ग्रिल, स्पोर्टी अगले और पिछले बंपर, बड़ा रूफ स्पॉइलर, 18-इंच के अलॉय व्हील्स और खास थंडर ब्लू पेंट दिया गया है। इसमें डुअल टिप एग्ज्हॉस्ट पाइप्स भी मिलेंगे।

कितना दमदार होगा इंजन

ह्यून्दे क्रेटा एसयूवी के एन लाइन वेरिएंट को 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 158 बीएचपी ताकत जनरेट करता है। यही इंजन स्टैंडर्ड क्रेटा के साथ भी दिया जाता है। इस इंजन के साथ ह्यून्दे ने डीसीवी ट्रांसमिशन दिया ही है, लेकिन एन लाइन वेरिएंट में ग्राहकों के पास 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स चुनने का भी विकल्प होगा। टर्बो इंजन के साथ ये एसयूवी सिर्फ लुक में ही नहीं, परफॉर्मेंस में भी तगड़ी होगी। हालांकि इसकी कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होगी।

End Of Feed