Hyundai Exter को मिल रहे छप्पर फाड़ ग्राहक, बुकिंग 50,000 पार, जानें क्यों हुई पॉपुलर

Hyundai India ने जानकारी दी है कि 8 मई को शुरू हुई Exter की बुकिंग 50,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस कार के साथ कम कीमत पर खूब सारे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जिनमें डैशकैम भी शामिल है।

8 मई बुिंग ुर कर ाद से क्सटर के लि 50,000 ज्यदा र् िल गए हैं

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे एक्सटर 50,000 बुकिंग
  • 8 मई से ऑर्डर बुक शुरू हुई थी
  • जोरदार फीचर्स से लैस नई कार

Hyundai Exter Bookings: ह्यून्दे इंडिया एक्सटर के साथ मार्केट में देर आई, लेकिन दुरुस्त आई। कंपनी ने जानकारी दी है कि 8 मई को बुकिंग शुरू करने के बाद से अब तक एक्सटर के लिए 50,000 से ज्यादा ऑर्डर मिल गए हैं। 10 जुलाई को लॉन्च हुई इस पैसा वसूल कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये है। नई कार की मार्केट में डिमांड बहुत ज्यादा है, एक्सटर EV और EX (O) वेरिएंट के लिए अब ग्राहकों को 12 हफ्ते की वेटिंग दी जा रही है। बाकी सारे वेरिएंट्स 5 से 6 हफ्ते की वेटिंग के साथ बेचे जा रहे हैं। कंपनी ने कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये रखी है जो टॉप मॉडल के लिए 9.32 लाख तक जाती है। Hyundai ने इस किफायती कार को खूब सारे फीचर्स से लैस किया है और लुक के साथ स्टाइल के मामले में भी ये जोरदार कार है।

फीचर्स से भरा हुआ है केबिन

ह्यून्दे ने नई एक्सटर के केबिन में खूब सारे पैसा वसूल फीचर्स दिए हैं जो इसे पंच के मुकाबले मजबूत बनाते हैं। कार के केबिन में क्रूज कंट्रोल के साथ सेगमेंट में पहली बार मिला वायरलेस चार्जर है। जोरदार फीचर्स से लैस इस कार का केबिन एक्सटर को पूरी तरह पैसा वसूल कार बनाता है। कार के साथ मिले बाकी फीचर्स में वॉइस कंट्रोल्ड सनरूफ, 15-इंच के अलॉय व्हील्स, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और 8-इंच का टचस्क्रीन शामिल है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है।

End Of Feed