ह्यून्दे एक्सटर की बुकिंग 1 लाख पार, अभी बुकिंग करेंगे तो 1 साल से ज्यादा इंतजार
ह्यून्दे इंडिया की हालिया लॉन्च एक्सटर को देश के ग्राहकों की बहुत जोरदार प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी ने अब इसकी 1 लाख से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली हैं और इसका वेटिंग पीरियड भी 1 साल के पार ही चल रहा है।
कंपनी ने इस पैसा वसूल कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये है।
- ह्यून्दे एक्सटर की 1 लाख बुकिंग
- 1 साल इंतजार भी करना पड़ेगा
- पूरी तरह पैसा वसूल है एसयूवी
Hyundai Exter Bookings: नई ह्यून्दे एक्सटर भारतीय ग्राहकों को बेहद पसंद आ रही है। इसे हाल में 1 लाख से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं जो 5 महीने के भीतर कंपनी ने हासिल कर ली हैं। इस मिनी एसयूवी को बुकिंग के साथ 1 साल से ज्यादा वेटिंग भी दे रही है। कंपनी ने इस पैसा वसूल कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये है। कार की मार्केट में डिमांड बहुत ज्यादा है, एक्सटर EV और EX (O) वेरिएंट के लिए अब ग्राहकों को 50 हफ्ते की वेटिंग दी जा रही है। बाकी सारे वेरिएंट्स भी लंबी वेटिंग के साथ बेचे जा रहे हैं। कंपनी ने कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये रखी है जो टॉप मॉडल के लिए 9.32 लाख तक जाती है।
फीचर्स से भरा हुआ है केबिन
ह्यून्दे ने नई एक्सटर के केबिन में खूब सारे पैसा वसूल फीचर्स दिए हैं जो इसे पंच के मुकाबले मजबूत बनाते हैं। कार के केबिन में क्रूज कंट्रोल के साथ सेगमेंट में पहली बार मिला वायरलेस चार्जर है। जोरदार फीचर्स से लैस इस कार का केबिन एक्सटर को पूरी तरह पैसा वसूल कार बनाता है। कार के साथ मिले बाकी फीचर्स में वॉइस कंट्रोल्ड सनरूफ, 15-इंच के अलॉय व्हील्स, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और 8-इंच का टचस्क्रीन शामिल है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है।
ये भी पढ़ें : 1 लीटर पेट्रोल में जोरदार माइलेज देगी 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट, फुर्तीला है इंजन
सेफ्टी में भी जोरदार है एक्सटर
ह्यून्दे एक्सटर को सेफ्टी के मामले में भी तगड़ा बनाया गया है जिनमें सामान्य रूप से मिले 6 एयरबैग्स, 26 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स और 40 से ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा नई कार के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्किंग असिस्ट, ऑटो हेडलैंप्स, इलेक्ट्रॉनिट स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी और कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी कार को मिले हैं। कुल मिलाकर नई ह्यून्दे एक्सटर पूरी तरह पैसा वसूल कार है।
इंजन और माइलेज में धाकड़
नई एक्सटर के साथ कंपनी ने 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आता है। इनमें से मैनुअल गियरबॉक्स वाला इंजन 83 पीएस ताकत और 113.8 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं इसका माइलेज 19.4 किमी/लीटर बताया गया है। इसके बाद एएमटी गियरबॉक्स में कार की ताकत समान रहती है और माइलेज 19.2 किमी/लीटर हो जाता है। अंत में 1.2-लीटर बाय-फ्यूल कप्पा पेट्रोल इंजन आता है जो सीएनजी से भी चलता है। सीएनजी इंजन 69 पीएस ताकत और 95.2 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और 27 किमी से ज्यादा माइलेज देता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
MG ने पेश की नई M9 लग्जरी MPV, इस महीने से कंपनी शुरू करेगी कार की बुकिंग
Tata Motors ने जमाया Auto Expo में माहौल, Avinya X कॉन्सेप्ट से हटाया पर्दा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited