डीलरशिप पहुंचना शुरू हुई Hyundai Exter CNG Duo, भर-भर के मिलेगी बूट स्पेस

Hyundai Exter CNG Duo: ह्यून्दे इंडिया ने टाटा मोटर्स की तर्ज पर एक्सटर का सीएनजी वेरिएंट डुअल सिलेंडर सेटअप के साथ लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये है और सामान्य सीएनजी वेरिएंट के मुकाबले आपको डुओ वेरिएंट में ज्यादा बूट स्पेस मिलेगा।

Hyundai Exter CNG Duo

एक्सटर सीएनजी डुओ की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये है।

मुख्य बातें
  • नई ह्यून्दे एक्सटर सीएनजी डुओ
  • शोरूम पहुंचना शुरू हुई ये कार
  • 8.50 लाख रुपये शुररुआती दाम

Hyundai Exter CNG Duo: ह्यून्दे इंडिया ने हाल में एक्सटर का सीएनजी वेरिएंट डुअल सिलेंडर सेटअप के साथ पेश कर दिया है। इसका नाम एक्स्टर सीएनजी डुओ रखा गया है जो अब डील रशिप पहुंचना शुरू हो गई है। यानी अगर आपको इस कार में दिलचस्पी है तो बूट स्पेस चेक करने शोरूम जा सकते हैं। एक्सटर सीएनजी डुओ की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये है। डुअल सिलेंडर सेटअप कार के सभी वेरिएंट्स - एस, एसएक्स और हालिया लॉन्च एसएक्स नाइट एडिशन में उपलब्ध कराया गया है। सिंगल सिलेंडर की तुलना में कंपनी ने सीएनजी डुओ के साथ ईसीयू दिया है जिससे इसे पेट्रोल से सीएनजी में शिफ्ट करना बेहद आसान होता है।

फीचर्स से भरा हुआ है केबिन

ह्यून्दे ने नई एक्सटर के केबिन में खूब सारे पैसा वसूल फीचर्स दिए हैं जो इसे पंच के मुकाबले मजबूत बनाते हैं। कार के केबिन में क्रूज कंट्रोल के साथ सेगमेंट में पहली बार मिला वायरलेस चार्जर है। जोरदार फीचर्स से लैस इस कार का केबिन एक्सटर को पूरी तरह पैसा वसूल कार बनाता है। कार के साथ मिले बाकी फीचर्स में वॉइस कंट्रोल्ड सनरूफ, 15-इंच के अलॉय व्हील्स, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और 8-इंच का टचस्क्रीन शामिल है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है।

ये भी पढ़ें : Mahindra Thar Roxx के साथ मिलेगी पैनोरमिक सनरूफ, 15 अगस्त को लॉन्च होगी SUV

सेफ्टी में भी जोरदार है एक्सटर

ह्यून्दे एक्सटर को सेफ्टी के मामले में भी तगड़ा बनाया गया है जिनमें सामान्य रूप से मिले 6 एयरबैग्स, 26 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स और 40 से ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा नई कार के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्किंग असिस्ट, ऑटो हेडलैंप्स, इलेक्ट्रॉनिट स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी और कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी कार को मिले हैं। कुल मिलाकर नई ह्यून्दे एक्सटर पूरी तरह पैसा वसूल कार है।

इंजन और माइलेज में धाकड़

नई एक्सटर के साथ कंपनी ने 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आता है। इनमें से मैनुअल गियरबॉक्स वाला इंजन 83 पीएस ताकत और 113.8 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं इसका माइलेज 19.4 किमी/लीटर बताया गया है। इसके बाद एएमटी गियरबॉक्स में कार की ताकत समान रहती है और माइलेज 19.2 किमी/लीटर हो जाता है। अंत में 1.2-लीटर बाय-फ्यूल कप्पा पेट्रोल इंजन आता है जो सीएनजी से भी चलता है। सीएनजी इंजन 69 पीएस ताकत और 95.2 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और 27 किमी से ज्यादा माइलेज देता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited