Hyundai Exter का CNG Duo वेरिएंट लॉन्च, 8.50 लाख रुपये में मिलेगा भरपूर बूट स्पेस

Hyundai Exter CNG Duo Launch: ह्यून्दे इंडिया ने अपनी पॉपुलर एक्स्टर का नया डुअल सिलेंडर सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये है और अब इस कार में ग्राहकों को सामान रखने के लिए पहले से ज्यादा जगह मिलने वाली है।

एक्सटर सीएनजी डुओ की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे एक्स्टर सीएनजी डुओ लॉन्च
  • 8.50 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • सामान रखने की ज्यादा जगह मिली

Hyundai Exter CNG Duo Launch: ह्यून्दे इंडिया ने टाटा मोटर्स की तर्ज पर एक्सटर का सीएनजी वेरिएंट अब डुअल सिलेंडर सेटअप के साथ पेश कर दिया है। इसका नाम एक्स्टर सीएनजी डुओ रखा गया है, यानी इस कार का बूट स्पेस पहले से काफी बढ़ गया है। एक्सटर सीएनजी डुओ की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये है। डुअल सिलेंडर सेटअप कार के सभी वेरिएंट्स - एस, एसएक्स और हालिया लॉन्च एसएक्स नाइट एडिशन में उपलब्ध कराया गया है। सिंगल सिलेंडर की तुलना में कंपनी ने सीएनजी डुओ के साथ ईसीयू दिया है जिससे इसे पेट्रोल से सीएनजी में शिफ्ट करना बेहद आसान होता है।

फीचर्स से भरा हुआ है केबिन

ह्यून्दे ने नई एक्सटर के केबिन में खूब सारे पैसा वसूल फीचर्स दिए हैं जो इसे पंच के मुकाबले मजबूत बनाते हैं। कार के केबिन में क्रूज कंट्रोल के साथ सेगमेंट में पहली बार मिला वायरलेस चार्जर है। जोरदार फीचर्स से लैस इस कार का केबिन एक्सटर को पूरी तरह पैसा वसूल कार बनाता है। कार के साथ मिले बाकी फीचर्स में वॉइस कंट्रोल्ड सनरूफ, 15-इंच के अलॉय व्हील्स, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और 8-इंच का टचस्क्रीन शामिल है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है।

End Of Feed