Hyundai Exter Night Edition भारत में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 8.38 लाख रुपये

Hyundai Exter Night Edition Launched: ह्यून्दे इंडिया ने एक्सटर एसयूवी का नाइट एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.38 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 10.43 लाख रुपये तक जाती है। ह्यून्दे एक्सटर का नाइट एडिशन 5 सिंगल रंग और 2 डुअल टोन रंगों में पेश किया गया है।

इसे एसएक्स के साथ एसएक्सवेरिएंट्स पर बनाया गया है

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे एक्सटर नाइट एडिशन हुआ लॉन्च
  • शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.38 लाख
  • 5 सिंगल और 2 डुअल-टोन कलर्स मिले

Hyundai Exter Night Edition Launched: ह्यून्दे इंडिया ने टीजर जारी करने के तुरंत बाद एक्सटर एसयूवी का नाइट एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.38 लाख रुपये है और इसे एसएक्स के साथ एसएक्स ओ वेरिएंट्स पर बनाया गया है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 10.43 लाख रुपये तक जाती है। भारत में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को खूब पसंद किया जा रहा है, पिछले साल लॉन्च हुई इस कार के लिए अब तक कंपनी ने 93,000 से ज्यादा बुकिंग पा ली हैं। ह्यून्दे एक्सटर का नाइट एडिशन 5 सिंगल रंग और 2 डुअल टोन रंगों में पेश किया गया है।

कितना बदल गया एक्सटीरियर

ह्यून्दे इंडिया ने एक्सटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के नाइट एडिशन के एक्सटीरियर में कई बदलाव किए हैं। यहां अगली और पिछली स्किड प्लेट्स, 15-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, ह्यून्दे लोगो और एक्सटर बैज के अलावा नाइट एंबलेम पर ब्लैक कलर दिया है। ब्लैक ट्रीटमेंट को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इस एसयूवी पर लाल एक्सेंट दिया गया है। ये कार के अगले और पिछले बंपर्स, टेलगेट और फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स पर नजर आया है।

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed