टाटा पंच की टेंशन बढ़ाने आ रही है नई ह्यून्दे एक्सटर, कम कीमत वाली जोरदार कार

Tata Punch से सीधा मुकाबला करने वाली नई Hyundai Exter का प्रोडक्शन भारत में शुरू हो गया है। कंपनी 10 जुलाई को नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है जो कम कीमत में पैसा वसूल कार बनकर सामने आएगी।

नई ह्यून्दे एक्सटर लुक और फीचर्स के मामले में बहुत जोरदार कॉम्पैक्ट एसयूवी है

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे एक्सटर का प्रोडक्शन शुरू
  • 10 जुलाई को देश में होगी लॉन्च
  • कम कीमत में पैसा वसूल कार है
Hyundai Exter Production Begins: ह्यून्दे 10 जुलाई को भारत में अपनी सबसे छोटे साइज की एक्सटर एसयूवी लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अब इस कार का उत्पादन शुरू कर दिया है और ये भारत में टाटा पंच से सीधा मुकाबला करने आ रही है। नई ह्यून्दे एक्सटर लुक और फीचर्स के मामले में बहुत जोरदार कॉम्पैक्ट एसयूवी है। अगर कंपनी इसकी कीमत को आकर्षक रखेगी तो निश्चित तौर पर नई कार मुकाबले का दबदबा भारतीय मार्केट से कम करने में कामयाब होगी। इस सेगमेंट की कारें मार्केट में खूब पसंद की जा रही हैं और टाटा मोटर्स की पंच अगर पसंद नहीं है तो ग्राहकों के लिए ये जोरदार विकल्प बनकर सामने आएगी।
संबंधित खबरें

हार्दिक पंड्या बेचेंगे नई एक्सटर

संबंधित खबरें
इस छोटे साइज की एसयूवी के ब्रांड एंबेसेडर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या होंगे। ह्यून्दे एक्सटर का ब्रांड एंबेसेडर बनने पर हार्दिक पंड्या ने कहा, "मैं एक्टर के लिए ब्रांड एंबेसेडर चुने जाने पर बहुत रोमांचित हूं। मुझे कारों का बहुत शौक है और ये एसयूवी मेरी स्टाइल के हिसाब से सटीक है। इसके अंदर काफी जगह मिलती है और ये खूब सारे फीचर्स से लोडेड है। मुझे विश्वास है कि भारत की जनता को इस कार से प्यार हो जाएगा।"
संबंधित खबरें
End Of Feed