Hyundai Exter Vs Tata Tiago EV: 7 से 12 लाख में क्या है बेस्ट ऑप्शन?
हालांकि टाटा टियागो और ह्यून्दे एक्सटर अलग-अलग सेग्मेंट्स की कारें हैं, लेकिन 7 से 12 लाख के बजट में मौजूद यह सबसे अच्छे विकल्प भी हैं। अगर आप भी 7 से 12 लाख के बजट में कार खोज रहे हैं तो ये दोनों ही कारें आपकी पसंद हो सकती हैं। लेकिन अगर इन दोनों में से किसी एक को चुनना हो तो ज्यादा बेहतर ऑप्शन क्या है? आइये जानने की कोशिश करते हैं।
Hyundai Exter Vs Tata Tiago: 7 से 12 लाख में क्या है बेहतर ऑप्शन?
डिजाईन और परफॉरमेंसह्यून्दे एक्सटर में आपको 1197 CC का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 82 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है। दूसरी तरफ टाटा टियागो में आपको 19.2 kWh क्षमता वाली बैटरी के साथ इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 61 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती है। टाटा टियागो EV को एक बार फुल चार्ज करने पर आपको 250 किलोमीटर की रेंज मिलती है। डिजाईन की बात करें तो ह्यून्दे एक्सटर का डिजाईन काफी हद तक बॉक्स जैसा है। एक्सटर में आपको H शेप वाली हेडलाइट और DRLs मिलती हैं। साथ ही आपको स्किड प्लेट भी मिलती है। दूसरी तरफ टाटा टियागो का डिजाईन काफी मॉडर्न और फ्रेश है। कार में हेडलाइट के साथ-साथ टेललाइट भी आपको LED ही मिलती है।
इंटीरियर और अन्य फीचरह्यून्दे एक्सटर का इंटीरियर काफी आकर्षक है और कार काफी स्पेशियस भी है। एक्सटर में आपको 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। साथ ही इस माइक्रो SUV में इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स मिलते हैं। दूसरी तरफ टाटा टियागो EV का इंटीरियर भी काफी स्पेशियस है और पांच लोग बहुत ही आराम से बैठ सकते हैं। टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही आपको कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम कि सेटिंग्स भी मिल जाती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited